प्रस्वीकृत मदरसे में भी एमडीएम को हरी झंडी
सीतामढ़ी : अब अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसा में भी एमडीएम का संचालन होगा. इसके लिए एमडीएम के निदेशक ने हरी झंडी दे दी है. वह दिन दूर नहीं जब जिले के मदरसा के बच्चों को भी एमडीएम का लाभ मिलने लगेगा. निदेशक के पत्र के आलोक में डीइओ ने 205/609 कोटि के अराजकीय प्रस्वीकृत अनुदानित मदरसा […]
सीतामढ़ी : अब अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसा में भी एमडीएम का संचालन होगा. इसके लिए एमडीएम के निदेशक ने हरी झंडी दे दी है. वह दिन दूर नहीं जब जिले के मदरसा के बच्चों को भी एमडीएम का लाभ मिलने लगेगा.
निदेशक के पत्र के आलोक में डीइओ ने 205/609 कोटि के अराजकीय प्रस्वीकृत अनुदानित मदरसा के सचिव व प्रधान मौलवी को पत्र भेजा है. इसमें बताया गया है कि एमडीएम चालू करने के लिए सरकार न तो किचेन शेड बनायेगी और न ही बरतन देगी. मदरसा प्रबंधन को खुद इसकी व्यवस्था करनी होगी, अन्यथा एमडीएम चालू करने में कठिनाई होगी. डीइओ ने कहा है कि अगर मदरसा को आइडी कोड प्राप्त हो तो उससे अवगत कराये.
साथ ही सचिव व प्रधान मौलवी के संयुक्त हस्ताक्षर से बैंक में खाता होना चाहिए. अगर खाता खुला हुआ है तो उसकी छायाप्रति उपलब्ध कराये. डीइओ ने वर्गवार नामांकित बच्चों की सूची एवं वास्तविक उपस्थिति का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है. यह भी पूछा गया है कि मदरसा में एमडीएम का खाद्यान्न रखने के लिए स्टोर रूम है या नहीं. अगर है तो मदरसा व स्टोर की फोटोग्राफी कर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराये.
एमडीएम के निदेशक ने डीइओ को भेजा पत्र
सरकार न किचेन शेड बनायेगी और न देगी बर्तन
डीइओ ने सचिव व प्रधान
से मांगी जानकारी