21 को बंद रहेंगी जिलेभर की बालू-गिट्टी दुकानें

सीतामढ़ी : बालू-गिट्टी व्यवसायी संघ ने 21 दिसंबर को राजद के राज्यव्यापी बंद का समर्थन किया है. उक्त तिथि को जिले भर के बालू व गिट्टी व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखेंगे. मंगलवार को संघ की बैठक जिलाध्यक्ष शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उपस्थित व्यवसायियों ने सर्वसम्मति से बालू व गिट्टी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 2:19 AM

सीतामढ़ी : बालू-गिट्टी व्यवसायी संघ ने 21 दिसंबर को राजद के राज्यव्यापी बंद का समर्थन किया है. उक्त तिथि को जिले भर के बालू व गिट्टी व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखेंगे. मंगलवार को संघ की बैठक जिलाध्यक्ष शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उपस्थित व्यवसायियों ने सर्वसम्मति से बालू व गिट्टी को लेकर राजद के बिहार बंद कार्यक्रम को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार एक दिसंबर को 70 प्रतिशत सस्ता बालू मुहैया करा रही थी.

कहां गया लघु खनिज निगम का वादा. आज पूरे बिहार में बालू के अभाव में व्यवसायी समेत निर्माण के सारे काम बंद पड़ गये हैं. बालू के अभाव में कितने प्रकार के व्यवसाय ठप है. सभी राजमिस्त्री एवं दैनिक मजदूरी एवं दिहाड़ी करनेवाले सभी भूखमरी के कगार पर है. इनमें कई पलायन करने पर मजबूर है. मौके पर सचिव अशोक कुमार, मोनिफुर रहमान, दर्शन कुमार, शमशाद अहमद, संजीव पूर्वे, गोविंद मल, लालबाबू प्रसाद, बैद्यनाथ प्रसाद, दिलीप प्रसाद उर्फ मणि बाबू, अवधेश चौधरी, दीपक कुमार, राकेश कुमार, सुमित कुमार समेत कई व्यवसायी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version