हाड़ कंपानेवाली हवा ने जीना किया मुहाल

कड़ाके की ठंड . शीतलहर से आम जनजीवन बेहाल, घरों में दुबके लोग परेशानी मंगलवार काे नौ डिग्री न्यूनतम व 11 डिग्री अधिकतम रहा तापमान बस पड़ाव व रेलवे स्टेशनों पर आवाजाही रही कम धूप निकली, पर नहीं मिली ठंड से राहत सीतामढ़ी : जिले में लगातार जारी शीतलहर ने आम जनजीवन को परेशान कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

कड़ाके की ठंड . शीतलहर से आम जनजीवन बेहाल, घरों में दुबके लोग

परेशानी
मंगलवार काे नौ डिग्री न्यूनतम व 11 डिग्री अधिकतम रहा तापमान
बस पड़ाव व रेलवे स्टेशनों पर आवाजाही रही कम
धूप निकली, पर नहीं मिली ठंड से राहत
सीतामढ़ी : जिले में लगातार जारी शीतलहर ने आम जनजीवन को परेशान कर दिया है. मंगलवार की सुबह से ही रुक-रुककर चल रही पुरवइया हवा ने मौसम को और ठंडा कर दिया, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी. हालांकि, दोपहर में आसमान में छाये घने कोहरे के छंटने का सिलसिला शुरू हुआ और लुका-छिपी के बीच धूप भी निकली, लेकिन सर्द पुरवइया हवा ने लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं दी, लोग ठिठुरते रहे.
ठिठुरन के चलते अलाव के पास बैठकर ठंड से बचने के लिए लोग मजबूर दिखे. धूप खिलने पर लोग राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन सूर्य के छिपते ही ठिठुरन बढ़ जा रही थी, जिससे लोग दिन भर परेशान रहे.
रिक्शा चालकों को देखा गया कि वह ठिठुरन के चलते विभिन्न चौक-चौराहों पर रिक्शा खड़ी कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे थे. ठंड के चलते शहर में लगातार कई दिनों से आम दिनों की अपेक्षा भीड़ कम देखी जा रही है. इससे रिक्शा व टेंपो समेत अन्य वाहन चालकों को भी मंदी की दौर से गुजरना पड़ रहा है. वहीं, ठंड का शहर के व्यवसाय पर भी बुरा प्रभाव देखा जा रहा है.
गांव-देहात से लोगों का शहर में आने का सिलसिला कम हो गया है, जिसके चलते शहर के दुकानदारों को भी ग्राहकों का इंतजार करते देखा जा रहा है. रेलवे स्टेशनों व बस पड़ावों पर भी ठंड का जबरदस्त असर देखा रहा है. आमतौर पर काफी भीड़-भाड़ वाले बस पड़ावों व जिले के रेलवे स्टेशनों पर हलचल काफी कम देखी जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अपेक्षा मंगलवार के न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई और सुबह में जिले का न्यूनतम तापमान करीब नौ डिग्री व दोपहर में करीब 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन रूक-रूककर तेज गति से चल रही पुरवइया हवा ने कनकनी को कम नहीं होने दिया और लोग मंगलवार को भी ठंड से प्रभावित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >