कपड़ा दुकान से 2.30 लाख की चोरी
सुप्पी : सहायक थाना क्षेत्र के ससौला चौक पर सोमवार की रात चोरों ने कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर नगदी, कपड़ा समेत करीब 2.30 लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकानदार बराही गांव निवासी मकबूल अंसारी के पुत्र मो इम्तियाज ने मंगलवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]
सुप्पी : सहायक थाना क्षेत्र के ससौला चौक पर सोमवार की रात चोरों ने कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर नगदी, कपड़ा समेत करीब 2.30 लाख की चोरी कर ली.
इस संबंध में दुकानदार बराही गांव निवासी मकबूल अंसारी के पुत्र मो इम्तियाज ने मंगलवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, इम्तियाज अंसारी की ससौला चौक स्थित नवीन मिश्र के मार्केट में कपड़े की दुकान है. रविवार की देर शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह दुकान में चोरी की सूचना मिली. जब वह दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा है. अंदर जाकर देखा कि कपड़ा यत्र-तत्र बिखरा हुआ है.
दुकान से लगभग 50 से 60 पीस सूटलेंथ के कपड़े तथा 70 से 80 पीस साड़ियां गायब है. गल्ले में रखा 35 हजार रुपया भी चोरी है. चोरी की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने पहुंचकर छानबीन किया. उन्होंने दुकानदार से घटना की जानकारी ली. चोरी की उक्त घटना से चौक के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है.