पुलिस ने हिरोलबा से 10 लाख की लकड़ी जब्त की
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के हिरोलबा गांव के मध्य विद्यालय के समीप बगीचा में रखी बड़ी मात्रा में नेपाली सागवान को थाना पुलिस ने जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार तस्कर रात के अंधेरे में सागवान को रीगा के एक शॉ मील में ले जा रहा था, जहां घने कोहरे के कारण लकड़ी को सुनसान […]
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के हिरोलबा गांव के मध्य विद्यालय के समीप बगीचा में रखी बड़ी मात्रा में नेपाली सागवान को थाना पुलिस ने जब्त कर लिया.
जानकारी के अनुसार तस्कर रात के अंधेरे में सागवान को रीगा के एक शॉ मील में ले जा रहा था, जहां घने कोहरे के कारण लकड़ी को सुनसान जगह पर उतार कर तस्कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. शुक्रवार की सुबह यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी. मौके पर पहुंचे दारोगा जितेंद्र सिंह महिला पुलिस बल के साथ लकड़ी को ट्रैक्टर पर लोड करवा कर थाना ले आये. इस संबंध में थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
इधर, इतनी बड़ी मात्रा में बरामद की गयी लकड़ी से लोगों में चर्चा का बाजार गरम हो गया है कि इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान तैनात रहते हैं. बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में एक साथ लकड़ी का सीमा पार आना एसएसबी व पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर राह है. ग्रामीणों द्वारा बरामद की गयी लकड़ी की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गयी हैं.