रंजीतपुर पूर्वी में वृद्ध की चाकू मार कर हत्या
सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी के रंजीतपुर पूर्वी में गुरुवार की देर रात एक वृद्ध की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने सोये अवस्था में घटना को अंजाम दिया है. उसकी पहचान पुनीत सिंह (65) के रूप में की गयी है. शुक्रवार की सुबह हत्या की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ डॉ कुमार […]
सीतामढ़ी : पुनौरा ओपी के रंजीतपुर पूर्वी में गुरुवार की देर रात एक वृद्ध की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने सोये अवस्था में घटना को अंजाम दिया है. उसकी पहचान पुनीत सिंह (65) के रूप में की गयी है.
शुक्रवार की सुबह हत्या की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, नगर इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, पुनौरा ओपी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुनौरा ओपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके गले के पास धारदार हथियार का गहरा जख्म है. इससे प्रतीत हो रहा है कि चाकू मारकर हत्या की गयी है. गुत्थी सुलझाने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.
उसकी पत्नी चंद्रकला देवी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद सामने आ रहा है. जानकारी के अनुसार, पुनीत की दो एकड़ कीमती जमीन है. उसे कोई संतान भी नहीं है.
लिहाजा जमीन पर अपने-परायों की नजर टिकी थी. पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आयी है कि वह अपनी संपत्ति भांजा को लिखना चाहता था, जबकि पत्नी चंद्रकला देवी भतीजे को लिखने के पक्ष में थी. हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस टीम जुट गयी है.