होटलों में ठहरनेवाले अतिथियों को मिलेगी नि:शुल्क चिकित्सा सेवा

मोरारी बापू की रामकथा को लेकर लिया गया निर्णय आइएमए ने जारी की सेवादार डॉक्टरों की सूची छह से 14 जनवरी तक मिथिलाधाम में मोरारी बापू की होगी रामकथा पांच हजार से अधिक बाहरी श्रद्धालु ठहरेंगे होटलों व अतिथि गृहों में सीतामढ़ी : नगर के खड़का रोड स्थित मिथिलाधाम में आज से शुरू होनेवाले विश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 4:51 AM

मोरारी बापू की रामकथा को लेकर लिया गया निर्णय

आइएमए ने जारी की सेवादार डॉक्टरों की सूची
छह से 14 जनवरी तक मिथिलाधाम में मोरारी बापू की होगी रामकथा
पांच हजार से अधिक बाहरी श्रद्धालु ठहरेंगे होटलों व अतिथि गृहों में
सीतामढ़ी : नगर के खड़का रोड स्थित मिथिलाधाम में आज से शुरू होनेवाले विश्व विख्यात कथा वाचक मोरारी बापू की रामकथा को लेकर नगर के चिकित्सक विभिन्न होटलों व अतिथि गृहों में ठहरने वाले श्रद्धालुओं की नि:शुल्क आकस्मिक चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे.
इसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के सीतामढ़ी व डुमरा शाखा ने शुक्रवार को चिकित्सकों की सूची जारी की है.
आइएमए के अध्यक्ष डॉ युगल किशोर प्रसाद, सचिव डॉ जयशंकर प्रसाद, आइएमए डुमरा के अध्यक्ष डॉ आरए शर्मा एवं सचिव डॉ रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि छह से 14 जनवरी तक आयोजित रामकथा के अवसर पर सभी अतिथि श्रद्धालुओं को सीतामढ़ी धाम नगर क्षेत्र के विभिन्न होटलों में आवासीय व्यवस्था की गयी है. उन बाहरी अतिथियों को आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं प्रदत्त करने के लिए आइएमए की ओर से अतिथि देवो भव: की भावना उजागर करने का प्रयास किया गया है.
ये चिकित्सक करेंगे उपचार
सूची के अनुसार, होटल सितायन, होटल पैराडाइज इन, होटल रामा में डॉ एम ठाकुर, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ एमबी सिंह, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ वीके झा, होटल शिवसुर्या, निदान रमापति देव जानकी विवाह भवन, जीके उत्सव पैलेस में डॉ युगल किशोर प्रसाद, डॉ अंजना प्रसाद, डॉ समीर कुमार सिन्हा, डॉ विमला सिन्हा, डॉ सीताराम प्रसाद सिंह, डॉ अंजु सिंह, डॉ हरि प्रसाद, डॉ संजय सिंह, डॉ अनिता सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ एनके दास, होटल ट्यूलिप, द पायल, होटल अमन विहार में डॉ वीपी सिंह, डॉ रघुनाथ कुमार, डॉ सुशील नारायण मिश्रा,
डॉ मो अनिस, डॉ मनोज, डॉ शैलेंद्र कुमार, सिंहवाहिनी रेजिडेंसी, द पार्क, होटल उमंग, निर्मला उत्सव पैलेस में डॉ संजय सिंह, डॉ केएन गुप्ता, डॉ आरके प्रकाश, डॉ अंजना प्रकाश, डॉ जेके दत्ता, डॉ वरुण कुमार, डॉ श्वेता, डॉ अमित कुमार वर्मा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ सुधीर चंद्र झा, डॉ सुधा झा, डॉ सीबी प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ श्रवण कुमार चौधरी, साई पैलेस, होटल सीटीआर, होटल राम जानकी, साई रेजिडेंसी, जानकी विहार में डॉ आरए शर्मा, डॉ आशुतोष शर्मा, डॉ एएस दास, डॉ रवींद्र कुमार यादव, डॉ नीना रमण यादव, डॉ एसके भावसिंका, डॉ मेजर बीएन झा, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ मधु सिंह, डॉ राघवेंद्र कुमार,
डॉ रेणु सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ एसके वर्मा, डॉ सोनी वर्मा, डॉ राजन पांडेय, डॉ टीएन सिंह, डॉ आर प्रसाद, डॉ जयशंकर प्रसाद, डॉ कैप्टन रामप्रवेश सिंह, डॉ एसएस महतो, डॉ प्रियदर्शी आदर्श, डॉ पियूष शरद, डॉ अजय कुमार, होटल आशीर्वाद, होटल एवरेस्ट में डॉ पीपी लोहिया, डॉ निर्मल कुमार गुप्ता, डॉ लता गुप्ता, सीताराम विवाह भवन, होटल सिद्धिविनायक, पार्टी जोन, कामिनी विवाह भवन, जानकी आश्रम, होटल जानकी इंटरनेशनल, ह्वाइट हाउस में डॉ रवींद्र कुमार, डॉ वाइके प्रसाद, डॉ अंजना प्रसाद, डॉ समीर कुमार सिन्हा, डॉ विमला सिन्हा, डॉ सीताराम प्रसाद सिंह, डॉ अंजु सिंह, डॉ हरि प्रसाद, डॉ संजय सिंह, डॉ अनिता सिंह, डॉ चंद्रभूषण प्रसाद, डॉ रेणु चटर्जी, डॉ संजय कुमार एवं डॉ सुषमा सिंह अपनी सेवा देंगे.

Next Article

Exit mobile version