छापेमारी में 22 हजार की सुपारी जब्त
-बथनाहा रेलवे स्टेशन पर हुई छापेमारी फारबिसगंजः एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा सी कंपनी के जवानों व पदाधिकारियों ने बुधवार की सुबह जोगबनी से कटिहार जा रही यात्री ट्रेन संख्या 55734 डाउन में बथनाहा रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की. छापेमारी में तस्करी कर ले जाये जा रहे 22 हजार रुपये मूल्य की सुपारी जब्त की गयी. […]
-बथनाहा रेलवे स्टेशन पर हुई छापेमारी
फारबिसगंजः एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा सी कंपनी के जवानों व पदाधिकारियों ने बुधवार की सुबह जोगबनी से कटिहार जा रही यात्री ट्रेन संख्या 55734 डाउन में बथनाहा रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की. छापेमारी में तस्करी कर ले जाये जा रहे 22 हजार रुपये मूल्य की सुपारी जब्त की गयी.
वहीं भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 179/02 पर भी सुपारी जब्त की गयी. छापेमारी अभियान में सेनानायक बीएस डोगरा, सहायक सेनानायक एमसी पंडित सहित अन्य शामिल थे.