सहकारिता बैंक के 13 पदों के लिए 20 नामांकन पत्र
आज होगी नामांकन पत्रों की जांचप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में […]
आज होगी नामांकन पत्रों की जांच
18 जनवरी को मतदान व मतगणना
सीतामढ़ी : सहकारिता बैंक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद के समक्ष नामांकन दाखिल किया. बता दे कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के एक-एक पद एवं निदेशक के 11 पदों के लिए चुनाव हो रहा है.
नौ जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 10 जनवरी नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि निर्धारित है. 18 जनवरी को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी.
किस पद को किसका नामांकन
अध्यक्ष पद के लिए विमल शुक्ला, मधु प्रिया, पंकज कुमार व विंदेश्वर प्रसाद यादव ने, तो उपाध्यक्ष पद के लिए सुधीर कुमार, संतोष कुमार व विंदेश्वर प्रसाद यादव ने नामांकन का परचा भरा. निदेशक पद के लिए ग्रुप-ए सामान्य पुरुष वर्ग से विपिन कुमार झा व नवल किशोर सिंह, महिला वर्ग से रूपकली देवी व मधु प्रिया, पिछड़ा वर्ग से राजदेव साह, अतिपिछड़ा वर्ग से रामबाबू साह, प्रोफेशनल कोटि सामान्य वर्ग से वीरेंद्र सिंह, ग्रुप-2 सामान्य वर्ग से वासुदेव मुखिया व फेकन मुखिया, ग्रुप-3 सामान्य वर्ग से रीता सिन्हा, रामबाबू सिंह व गणेश कुमार पटेल एवं ग्रुप-3 प्रोफेशनल के लिए शिवशंकर सिंह ने नामांकन दाखिल किया.
बता दे कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमल शुक्ला व पंकज कुमार सहकारिता बैंक के क्रमशः पूर्व व निवर्तमान अध्यक्ष हैं.
उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान विधि-व्यवस्था रखने के लिए दंडाधिकारी के रूप में रून्नीसैदपुर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अजय कुमार चौबे व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सतीश कुमार मिश्र की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.