विभिन्न पदों के चार प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस
सीतामढ़ी : सहकारिता बैंक के विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव मैदान से चार प्रत्याशी हट गये हैं. यानी निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी में चार प्रत्याशियों ने बुधवार को ही अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. रोचक होगा चुनावी मुकाबला: अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमल शुक्ला व विंदेश्वर प्रसाद […]
सीतामढ़ी : सहकारिता बैंक के विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव मैदान से चार प्रत्याशी हट गये हैं. यानी निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी में चार प्रत्याशियों ने बुधवार को ही अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया.
रोचक होगा चुनावी मुकाबला: अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमल शुक्ला व विंदेश्वर प्रसाद यादव चुनाव मैदान से हट गये है. उन दोनों के नामांकन वापसी के बाद अब उक्त पद के दो दावेदार क्रमशः मधु प्रिया व पंकज कुमार मैदान में रह गये है. इस तरह माना जा रहा है कि खासकर अध्यक्ष पद के लिए होने वाला मुकाबला काफी रोचक होगा.
उपाध्यक्ष पद को भी घमसान: उपाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. सुधीर कुमार द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिए जाने के बाद अब दो प्रत्याशी संतोष कुमार व विंदेश्वर प्रसाद यादव चुनाव मैदान में रह गये है. इस पद के लिए भी घमसान होगा. निदेशक पद के प्रत्याशी नवल किशोर सिंह भी नामांकन वापस लेकर चुनाव मैदान से अलग हो गये है.