21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी ने की बैठक

थाने के निरीक्षण के क्रम में थानेदार को दिये निर्देश गुण-दोष के आधार पर करेंगे पुरस्कृत अथवा दंडित बैरगनिया : तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को बैरगनिया थाना का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. डीआइजी सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 के बाद अभी तक किसी वरीय […]

थाने के निरीक्षण के क्रम में थानेदार को दिये निर्देश

गुण-दोष के आधार पर करेंगे पुरस्कृत अथवा दंडित
बैरगनिया : तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को बैरगनिया थाना का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. डीआइजी सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 के बाद अभी तक किसी वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा इस थाना का निरीक्षण नहीं किया गया था.
सीतामढ़ी जिले के एसपी कार्यालय, डीएसपी व इंस्पेक्टर कार्यालय का उनके द्वारा पहले ही निरीक्षण किया जा चुका है. बताया कि थाने के सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया. वहीं पुराने लंबित कांडों का निष्पादन शीघ्र किये जाने का निर्देश दिया. कहा कि निरीक्षण के बाद गुण-दोष के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत अथवा दंडित किया जायेगा. बताया कि थाने के पुलिस अधिकारियों के कार्यों का बंटवारा व क्राइम कंट्रोल की स्थिति का भी जायजा निरीक्षण के दौरान लिया गया.
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लंबित कांडों का निष्पादन ससमय नहीं किये जाने से पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने में देरी होती है. इसे ध्यान में रखते हुए मामले के अनुसंधानक से लेकर एसपी तक को लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है.
मौके पर सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, रीगा अंचल इंस्पेक्टर संजीव कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, दारोगा विजय कुमार सिंह, गुरुदेव प्रसाद सिंह, राजकुमार हरिजन, सहायक दारोगा महेंद्र कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें