मोरारी बापू ने मैं हूं सीतामढ़ी का िकया लोकार्पण,

बोले: समाज के लिए बेहतर काम कर रहा प्रभात खबर सीतामढ़ी : पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए गाइड बुक के रूप में काम आ रही ‘मैं हूं सीतामढ़ी’ के दूसरे अंक का लोकार्पण शनिवार को मिथिलाधाम में आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ के आंठवें दिन मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू ने किया. उन्होंने ‘मैं हूं सीतामढ़ी’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 5:59 AM

बोले: समाज के लिए बेहतर काम कर रहा प्रभात खबर

सीतामढ़ी : पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए गाइड बुक के रूप में काम आ रही ‘मैं हूं सीतामढ़ी’ के दूसरे अंक का लोकार्पण शनिवार को मिथिलाधाम में आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ के आंठवें दिन मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू ने किया. उन्होंने ‘मैं हूं सीतामढ़ी’ किताब को कई मायनों में महत्वपूर्ण बताया. कहा कि प्रभात खबर समाज के लिए बेहतर काम कर रहा है. किताब के माध्यम से जिले के धार्मिक, शैक्षणिक व व्यावसायिक समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां घर बैठे मिल जायेंगी. जो सराहनीय है. जन कल्याण से संबंधित कार्यक्रम में बढ़-चढ़ भाग लेकर जन-जन तक पहुंचाना प्रभात खबर की सबसे बड़ी खासियत है.
उनका आशीर्वाद व स्नेह प्रभात खबर परिवार के साथ हैं. जानकी नवमी के अवसर पर ‘पंच कोसी’ यात्रा को लेकर प्रभात खबर के सहयोग की घोषणा की सराहना भी मोरारी बापू ने की. उन्होंने प्रभात खबर द्वारा बिहार- झारखंड के 10 गांवों को गोद लेकर वहां के लोगों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने, उन्हें जीवन उपयोगी सामग्री देने की काफी प्रशंसा की.उन्होंने सभी मीडियाकर्मियों को एकजुट होकर मां सीता की धरती को
मोरारी बापू ने
मैं हूं सीतामढ़ी के
प्रकाशित करने की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करने का आग्रह किया. मौके पर रामकथा प्रेम यज्ञ समिति के संरक्षक रमेश चंद्र टिकमानी, प्रभात खबर के इकाई प्रबंधक निर्भय सिन्हा, स्थानीय संपादक िमथिलेश कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version