सांप के काटने पर सपेरे ने भी सांप को दांत से काटा
सीतामढ़ी : डुमरा थानाक्षेत्र के लगमा गांव में सांप पकड़ने गये सपेरे को सांप ने काट लिया. इससे आक्रोशित होकर सपेरे ने भी सांप को काट लिया. हद तो तब हो गयी, जब खून से लहूलुहान सांप को डब्बा में बंद कर सपेरा सदर अस्पताल में पहुंच गया. बंद डब्बा में लहूलुहान सांप व सपेरे […]
सीतामढ़ी : डुमरा थानाक्षेत्र के लगमा गांव में सांप पकड़ने गये सपेरे को सांप ने काट लिया. इससे आक्रोशित होकर सपेरे ने भी सांप को काट लिया. हद तो तब हो गयी, जब खून से लहूलुहान सांप को डब्बा में बंद कर सपेरा सदर अस्पताल में पहुंच गया. बंद डब्बा में लहूलुहान सांप व सपेरे को देख कर कुछ देर के लिए सदर अस्पताल के कर्मी, मरीज व परिजन हतप्रभ रह गये. माजरा समझ में आने के बाद सपेरे की चिकित्सा आरंभ की गयी. इलाज के बाद सपेरा खतरे से बाहर है.
क्या है मामला: लगमा गांव में सोमवार को राजेश कुमार महतो ने अपने घर में सांप देखने के बाद उसे पकड़ने के लिए ग्रामीण सपेरा रामाशंकर महतो को बुलाया. रामाशंकर ने सांप पकड़ कर डब्बा में पकड़ लिया. तभी ग्रामीण मोतिलाल महतो के घर में भी सांप होने की जानकारी मिलने पर रामाशंकर महतो वहां पहुंचा. वहां पकड़ने के क्रम में सांप ने रामाशंकर को काट लिया. इससे रामाशंकर आक्रोशित हो उठा और उसने भी पकड़ कर अपने दांत से सांप को काट लिया. इस दौरान सांप के फुंफकारने की परवाह नहीं करते हुए रामाशंकर ने अपने दोनों हाथ से सांप को पकड़ कर डब्बा में डाल दिया.
उसके बाद उसने हाथ पर सांप के काटे स्थान को चीर कर विष निकाल लिया. वहां से वह सदर अस्पताल पहुंचा. जहां प्राथमिक उपचार के साथ-साथ उसे स्नैक बाइट की सूई दी गयी. रामाशंकर का इलाज डा निर्मल कुमार ने किया. रामाशंकर की घटना को लेकर लगमा व सदर अस्पताल में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
लहूलुहान सांप को लेकर पहुंच गया सदर अस्पताल
घटना डुमरा थानाक्षेत्र के लगमा गांव की