गिट्टी के चक्कर में फंसा खाद्यान्न
सीतामढ़ीः सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के डुमरा स्टेशन पर खाद्यान्न से लदी एक माल गाड़ी करीब 52 घंटे से खड़ी है. आगे का लाइन क्लियर नहीं होने के चलते मालगाड़ी खड़ी है और आगे नहीं बढ़ पा रही है, जबकि चालक इंजन लेकर समस्तीपुर चला गया. अब अगर लाइन क्लियर होता भी है तो जब तक मुजफ्फरपुर […]
सीतामढ़ीः सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के डुमरा स्टेशन पर खाद्यान्न से लदी एक माल गाड़ी करीब 52 घंटे से खड़ी है. आगे का लाइन क्लियर नहीं होने के चलते मालगाड़ी खड़ी है और आगे नहीं बढ़ पा रही है, जबकि चालक इंजन लेकर समस्तीपुर चला गया. अब अगर लाइन क्लियर होता भी है तो जब तक मुजफ्फरपुर से इंजन आ नहीं जाता, तब तक उक्त मालगाड़ी वहीं खड़ी रहेगी. बताया गया है कि खाद्यान्न से भरी गाड़ी की सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त नहीं किया गया है.
क्या है पूरा मामला
एफसीआई व एसएफसी का खाद्यान्न लेकर मालगाड़ी चली और डुमरा स्टेशन पर पहुंची तो पता चला कि सीतामढ़ी रैक यार्ड खाली नहीं है. क्योंकि रैक यार्ड पर गिट्टी लदी मालगाड़ी पूर्व से खड़ी है और उससे गिट्टी अनलोड किया जा रहा है. इसी कारण चालक ने खाद्यान्न से भरे मालगाड़ी को डुमरा स्टेशन पर हीं छोड़ इंजन लेकर चला गया. वहां के स्टेशन मास्टर सुनील कुमार झा ने बताया कि 2 मई की शाम 5:15 बजे से मालगाड़ी खड़ी है. सुरक्षा की बाबत बताया कि रात के करीब 8 बजे आरपीएफ के एक जवान को सुरक्षा में देखा गया था. उक्त जवान कब गया, का पता नहीं चल सका.