नीतीश अब न घर के न घाट के

रीगा, सीतामढ़ीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, इस चुनाव में देश परिवर्तन की राह पर खड़ा है. एक ओर देश को रसातल में ले जाने वाली कांग्रेस सरकार है, तो दूसरी ओर उससे मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा. पूरे देश में परिवर्तन की लहर है. बिहार की धरती पर आकर हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 3:38 AM

रीगा, सीतामढ़ीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, इस चुनाव में देश परिवर्तन की राह पर खड़ा है. एक ओर देश को रसातल में ले जाने वाली कांग्रेस सरकार है, तो दूसरी ओर उससे मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा. पूरे देश में परिवर्तन की लहर है. बिहार की धरती पर आकर हम गौरव महसूस करते हैं. सीतामढ़ी आना तो सौभाग्य की बात है. वे शनिवार को स्थानीय फुटबॉल मैदान में भाजपा प्रत्याशी रमा देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

शिवराज कहा, अकाल पड़ा तो राजा जनक ने हल चला कर बारिश का आह्वान किया. उस जमाने में परंपरा थी कि राजा हल चलायेगा तो निश्चित हरियाली आयेगी. मनमोहन सिंह पिंजरा के पंछी हैं. मां-बेटा की सरकार है. देश में किसानों की आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. बिहार की धरती उपजाऊ व मध्य प्रदेश की धरती पथरीली है. बिहार की तरह अगर मध्य प्रदेश की धरती होती तो वे पूरे देश का पेट भर देते. मध्य प्रदेश में कृषि की विकास दर 18 प्रतिशत है.

चौहान ने कहा, भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश न घर के रहे न घाट के. लालू प्रसाद यादव सिर्फ झूठ बोलते है. केंद्र में मंत्री थे, तो मध्य प्रदेश जाकर वादा किया, लेकिन पूरा नहीं किया. बिहार में सरकारी अस्पतालों में आज भी मरीजों को दवा खरीदनी पड़ती है. बिहार में प्रतिभा है, लेकिन सुविधा नहीं रहने के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. नीतीश वोट के लिए खजाने का दुरुपयोग करते हैं.

प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र में 10 वर्षो के सरकार को बदल देने से समस्या का समाधान स्वत: हो जायेगा. मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रत्याशी रमा देवी, विधायक मोतीलाल प्रसाद, विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुफल झा, रामकैलाश सिंह, रामअशीष राय, पुष्कर झा, चंदेश्वर पूर्वे व नंद किशोर सिंह ने भी सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता व मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर साह ने किया.

Next Article

Exit mobile version