दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर शव फेंका

चोरौत/सीतामढ़ी : ओपी क्षेत्र के योगिया पथ स्थित नन्ही पट्टी सरेह में मंगलवार को महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने दुष्कर्म के बाद महिला की अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव यहां फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर ओपी प्रभारी विकास कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 5:28 AM

चोरौत/सीतामढ़ी : ओपी क्षेत्र के योगिया पथ स्थित नन्ही पट्टी सरेह में मंगलवार को महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने दुष्कर्म के बाद महिला की अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव यहां फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर ओपी प्रभारी विकास कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.

पंचनामा तैयार कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. महिला का शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह गांव-टोलों में पहुंची. इस दौरान ग्रामीण महिला, पुरुष व बच्चों की भीड़ लग गयी. किसी ने भी शव की पहचान नहीं की. ग्रामीणों ने बताया कि महिला किसी दूसरे जगह की रहनेवाली प्रतीत होती है.

महिला के शरीर पर लाल चादर, काला स्वेटर, लाल जुराब के साथ ही नाक में सोने की नथुनी व पायल है. स्थानीय लोग भी दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कर रहे हैं. शरीर के कुछ भाग पर खून के निशान भी पाये गये हैं.

ओपी प्रभारी ने भी दुष्कर्म के बाद हत्या से इनकार नहीं किया है. प्रभारी ने बताया कि सरेह में शव होने की जानकारी ईंट-भट्ठे में काम कर रहे मजदूरों से मिली. शव के गला, सिर व शरीर के अन्य भागों में खून होने से जाहिर है कि दुष्कर्म के बाद चाकू गोद कर हत्या की गयी है. उसकी पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम घर में सुरक्षित रखा गया है. इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version