एक बोतल शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, कार जब्त

रून्नीसैदपुर : थानाक्षेत्र के वसतपुर के समीप एनएच-77 के किनारे बुधवार की मध्य रात्रि पुलिस ने मारुति जेन लगा कर खड़े दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में पुलिस ने कार से आरएस अंग्रेजी शराब की 350 एमएल की एक बोतल बरामद करने के बाद कार को जब्त करते हुए दोनों युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 6:23 AM

रून्नीसैदपुर : थानाक्षेत्र के वसतपुर के समीप एनएच-77 के किनारे बुधवार की मध्य रात्रि पुलिस ने मारुति जेन लगा कर खड़े दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में पुलिस ने कार से आरएस अंग्रेजी शराब की 350 एमएल की एक बोतल बरामद करने के बाद कार को जब्त करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के दमामी मठ के महंत मनोरंजन गिरी का पुत्र कन्हाई गिरी व भंडारी निवासी तेजनारायण ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने जब्त मारुति जेन नंबर बीआर 01 वाई-6926 को थाना ले आयी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गुरुवार को गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version