दोबारा राशि लिये हैं तो लौटा दें, अन्यथा होगी गिरफ्तारी बाढ़ राहत
आर्थिक अपराध इकाई की जांच में राशि वितरण में मिली अनियमितताप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]
आर्थिक अपराध इकाई की जांच में राशि वितरण में मिली अनियमितता
जांच के दायरे में जिले के कुछ ग्राहक सेवा केंद्र
एओयू के डीआइजी ने दिया गड़बड़ी करनेवालों की गिरफ्तारी का आदेश
सीतामढ़ी : बाढ़ राहत मद की राशि दुबारा व तीसरी बार लेने वालों पर कार्रवाई की हरी झंडी मिल गयी है. ऐसे लोग अगर तुरंत राशि नहीं लौटाते हैं तो प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा. इस बीच, डीएम राजीव रौशन ने स्पष्ट किया है कि दुबारा व तीसरी बार राशि का उठाव करने वाले लाभुक राशि लौटा देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जायेगी.
जांच में मिली है अनियमितता: डीएम के हवाले से डीपीआरओ दीपक चंद्र देव ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई(इओयू) द्वारा बाढ़ राहत अनुदान वितरण की जांच में अनियमितता पाया गया है. पाया है कि छह हजार रुपये का अनुदान कई लाभुकों के खाता में दो-दो एवं तीन-तीन बार चला गया है. डीआइजी ने डीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा भी लाभुकों से बायोमीट्रिक अंगूठे का निशान लेकर राशि की निकासी कर ली गयी है.
उन्होंने गड़बड़ी करने वालों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. डीआइजी के पत्र के आलोक में डीएम श्री रौशन ने सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों को इस मामले की समीक्षा करने एवं शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अगर लाभुक राशि लौटा देते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी है.
अंचलों में नहीं है पुख्ता रिपोर्ट: इस बीच, प्रभात खबर ने जिले के पांच सीओ से उक्त आशय की जानकारी ली तो पता चला कि अंचल में इसका पुख्ता रिपोर्ट नहीं है कि दुबारा व तीसरी बार राशि किसी के खाता में गयी है या नहीं और अगर गयी है तो कितनों के खाते में. डुमरा सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का 32 मामला सामने आया था. कितने किसान राशि लौटाएं है, यह एलडीएम से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही पता चलेगा. रीगा में बुलाकीपुर व सिराही पंचायत के 43 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, पर सीओ ने इस तरह के एक भी मामले से इनकार किया है. बेलसंड सीओ अरविंद प्रताप शाही ने बताया कि यहां एक भी केस नहीं है. फूड पैकेट के मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मेजरगंज सीओ अमरनाथ चौधरी ने बताया कि एक भी मामला सामने नहीं आया है. वैसे बैंक से रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. पुपरी बीएओ योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाल में 700 किसानों के खाते में 60 लाख राशि भेजी गयी है. अब तक कोई अनियमितता सामने नहीं आयी है.