आज इवीएम में बंद होगा 19 का भाग्य

सीतामढ़ीः लोस चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान होना है. मतदान को ले प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है. बूथों पर वोटरों की सुविधा के लिए भी कई तरह के इंतजाम किये गये हैं. वहीं मतदान कर्मियों के हितों को ध्यान में रखा गया है. यानी पूर्व के चुनावों में मतदान कर्मियों के समक्ष विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 5:29 AM

सीतामढ़ीः लोस चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान होना है. मतदान को ले प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है. बूथों पर वोटरों की सुविधा के लिए भी कई तरह के इंतजाम किये गये हैं. वहीं मतदान कर्मियों के हितों को ध्यान में रखा गया है. यानी पूर्व के चुनावों में मतदान कर्मियों के समक्ष विशेष कर भोजन की समस्या उत्पन्न होती रहती थी. इस बार के चुनाव में आयोग के निर्देश पर प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों के लिए बूथ पर भोजन,नाश्ता व चाय की व्यवस्था की दी गयी है.

चुनाव मैदान में 19 प्रत्याशी हैं. यानी 19 प्रत्याशियों के लिए वोटर वोट करेंगे. 16 मई को मतगणना होगी. उस दिन यह पता चल जायेगा कि वोटरों ने किस प्रत्याशी को सबसे पसंद किया और किसे अपना प्रतिनिधि चुना. 19 प्रत्याशियों में एक पूर्व सांसद व एक निवर्तमान सांसद शामिल हैं. 19 में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनैतिक दलों के तीन अभ्यर्थी हैं तो निबंधित राजनैतिक दलों के नौ अभ्यर्थी और निर्दलीय सात अभ्यर्थी हैं.

चुनाव में शामिल प्रत्याशी

चुनाव में भाग्य अजमा रहे प्रत्याशियों में अजरुन राय, महेश कुमार, सीताराम यादव, किशोरी दास, जय कुमार चौधरी, भारत भूषण चौधरी, महेश प्रसाद, राजीव रंजन, राम कुमार शर्मा, सत्येंद्र भंडारी, सुरेंद्र कुमार, एस अबू दोजाना, अजय कुमार, चंद्रिका प्रसाद, नरेंद्र मिश्र, महेश नंदन सिंह, मो फैयाज अहमद, विनोद साह व सोनेलाल साह शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version