10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी कर्मी से 3.19 लाख की लूट

रीगा (सीतामढ़ी) : स्थानीय थाना गेट से महज 40 गज दूर योगवाना टोला के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार बेखौफ अपराधियों ने मेसर्स किशन इंडेन के कर्मी से 3.19 लाख रुपये लूट लिए. अपराधियों ने दिन के लगभग डेढ़ बजे उस समय घटना को अंजाम दिया, जब कर्मी कार पर सवार होकर उक्त […]

रीगा (सीतामढ़ी) : स्थानीय थाना गेट से महज 40 गज दूर योगवाना टोला के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार बेखौफ अपराधियों ने मेसर्स किशन इंडेन के कर्मी से 3.19 लाख रुपये लूट लिए. अपराधियों ने दिन के लगभग डेढ़ बजे उस समय घटना को अंजाम दिया, जब कर्मी कार पर सवार होकर उक्त राशि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा करने जा रहा था. बाइक पर सवार तीन अपराधी ओवरटेक कर कार रोक दिया तथा गेट खोलकर कर्मी से झोला में रखे रुपये लेकर मिल चौक की तरफ निकल गये. घटना के बाद कर्मी ने थाना पहुंचकर आपबीती सुनायी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी.

थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार, मेसर्स किशन इंडेन का उक्त कर्मी सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी सतीश कुमार सिंह झोला में तीन लाख 19 हजार 260 रुपया रखकर जमा करने बैंक जा रहा था. रोड किनारे खड़ा होकर वह परिचित वाहन का इंतजार कर रहा था. इसी क्रम में बुलाकीपुर निवासी शिवनाथ सिंह अपनी कार से हनुमान आराधना की खरीदारी करने मिल चौक की ओर जा रहे थे.

कर्मी उसी कार में सवार होकर जाने लगा. इसी बीच बाइक सवार अपराधी ने ओवरटेक कर कार रोक दिया तथा पिस्तौल का भय दिखाकर झोला छीनकर फरार हो गया. कर्मी ने बताया कि तीनों अपराधी की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष के आसपास थी. दिनदहाड़े लूट की उक्त घटना से हर कोई हतप्रभ है. मालूम हो कि पिछले दिनों बाइक सवार अपराधियों ने ही ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट को अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें