सीतामढ़ी में वैन-टेंपो में टक्कर, युवक की मौत
परिहार(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के परवाहा-कुम्मा पथ पर सोमवार को पिकअप वैन व टेंपो की टक्कर में टेंपो पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पत्नी काली देवी समेत तीनों पुत्र बाल-बाल बच गये. मृतक की पहचान परिहार गांव निवासी सुकराम मांझी के पुत्र राम भरोस मांझी (35) के रूप में […]
परिहार(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के परवाहा-कुम्मा पथ पर सोमवार को पिकअप वैन व टेंपो की टक्कर में टेंपो पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पत्नी काली देवी समेत तीनों पुत्र बाल-बाल बच गये. मृतक की पहचान परिहार गांव निवासी सुकराम मांझी के पुत्र राम भरोस मांझी (35) के रूप में की गयी है. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन लेकर चालक फरार हो गया.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. इस बीच दुर्घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने बांस बल्ला के साथ दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को रोड पर रखकर जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने व वैन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है. थानाध्यक्ष ने उग्र लोगों को समझाने की कोशिश की, किंतु लोग समझने को तैयार नहीं थे. बाद में सीओ किशोर कुमार पासवान ने ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. इससे रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जानकारी के अनुसार राम भरोस मांझी
सीतामढ़ी में वैन
, पत्नी काली देवी, पुत्र संतोष कुमार, अशोक कुमार व आशीष कुमार के साथ टेंपो से सुरसंड थाना क्षेत्र के शंकरपुर अपने रिश्तेदार के पास जा रहा था. इसी बीच वैन ने टेंपो में टक्कर मार दी. इससे टेंपो सड़क पर पलट गया. इसकी चपेट में आकर राम भरोस मांझी का सिर कुचल गया. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. मौत से पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परवाहा-कुम्मा पथ पर हुआ हादसा
बाल-बाल बचे पत्नी व तीनों पुत्र
गुस्साये ग्रामीणों ने परवाहा चौक
पर सड़क जाम कर किया हंगामा