ट्रक की ठोकर से बाइक सवार जख्मी, भरती
सीतामढ़ी : नगर से सटे राजोपट्टी परिसदन के समीप रविवार की देर शाम ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. जख्मी प्रशांत कुमार रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खोपी गांव का रहनेवाला है. इलाज के लिए उसे निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. मेहसौल ओपी प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटनास्थल […]
सीतामढ़ी : नगर से सटे राजोपट्टी परिसदन के समीप रविवार की देर शाम ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. जख्मी प्रशांत कुमार रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खोपी गांव का रहनेवाला है. इलाज के लिए उसे निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है.
मेहसौल ओपी प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गयी है. युवक को गंभीर चोट नहीं है. अब तक इस संबंध में कोई आवेदन नहीं आया है.