19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिहार में बाढ़ राहत को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

परिहार(सीतामढ़ी) : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से जुटे दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को बाढ़ राहत राशि को लेकर प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कार्यालय में मौजूद सीओ किशोर पासवान के अलावा विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों को करीब आधा परिहार में बाढ़ घंटा तक बंधक बनाकर रखा. पूर्व निर्धारित […]

परिहार(सीतामढ़ी) : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से जुटे दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को बाढ़ राहत राशि को लेकर प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कार्यालय में मौजूद सीओ किशोर पासवान के अलावा विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों को करीब आधा

परिहार में बाढ़
घंटा तक बंधक बनाकर रखा. पूर्व निर्धारित तिथि के तहत दिन के लगभग 11 बजे से पंचायत समिति की बैठक होनी थी. बैठक शुरू होने से पूर्व ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुटकर बाढ़ राहत राशि को लेकर हंगामा करने लगे. राहत से वंचित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष हंगामा करते हुए मुख्य गेट के ग्रील में ताला जड़ दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझा शांत किया. वहीं ताला खोलकर कमरे में बंद सीओ, मुखिया व पंसस को मुक्त कराया. हालांकि प्रदेश भर के बीडीओ के हड़ताल के कारण पंचायत समिति की बैठक पहले ही स्थगित कर दी गयी थी.
सुतिहारा पंचायत के मुखिया विनय कुमार ने बताया की उक्त पंचायत मे अनुश्रवण समिति की बैठक में तीन हजार 97 का नाम प्रस्तावित बाढ़ राहत की सूची में था, लेकिन अब तक मात्र 1100 लोगों को बाढ़ राहत मिला. उसी प्रकार भेड़रहिया पंचायत में दो हजार 656 मे 281 महादेवपट्टी पंचायत में दो हजार 392 मे 400, सिरसिया मे मात्र 300 व बेतहा में 1511 में 400 लोगों को ही बाढ़ राहत की राशि मिली है. शेष लाभुक अब भी राहत राशि से वंचित है. प्रमुख फूलकुमारी देवी ने बताया कि प्रखंड में कुल 32 हजार लाभुकों के खाता में राशि भेजा जाना है, लेकिन लापरवाही का नतीजा है कि अब तक 16 हजार लोगों के खाते में ही राशि भेजी गयी है. इतना ही नहीं अधिकारी मनमाने रुप से किसी पंचायत में राशि भेज रहे हैं, जो जांच का विषय है.
सीओ, मुखिया व पंसस को बनाया बंधक
आधा घंटा तक प्रखंड कार्यालय में होता रहा बवाल
— पंचायत समिति की बैठक में शामिल होने आये थे मुखिया व पंसस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें