खबर सुन सन्न रह गये सभी

सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के भासर चौक पर ट्रक की ठोकर से पुपरी एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह, उनकी पत्नी, पुत्र, सुरक्षा गार्ड व चालक के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी. जिसने भी घटना सुनी वह हैरान रह गया. जिसे सूचना मिली वह जानकारी करने में लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 5:22 AM

सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के भासर चौक पर ट्रक की ठोकर से पुपरी एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह, उनकी पत्नी, पुत्र, सुरक्षा गार्ड व चालक के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी. जिसने भी घटना सुनी वह हैरान रह गया. जिसे सूचना मिली वह जानकारी करने में लग गया कि सभी जख्मी किस चिकित्सक के यहां भरती है. जैसे हीं लोगों को जानकारी मिली कि सभी का इलाज चिकित्सक डॉ अनिल सिंह के यहां चल रहा है तो सब के सब एसडीओ व अन्य को देखने पहुंच गये.

डीएम डॉ प्रतिमा, डीडीसी मनोज कुमार सिंह, सदर एसडीओ महेंद्र कुमार, एसडीसी केके उपाध्याय, बथनाहा बीडीओ रजत किशोर सिंह, सीओ एके सिन्हा, डुमरा बीडीओ व सीओ समेत दर्जनों अधिकारी डा सिंह के क्लिनिक में पहुंचे. एसडीओ समेत पांचों जख्मी का इलाज करने में डॉ सिंह के अलावा डॉ राजेश सिंह भी जुटे थे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश पंजियार भी मौजूद थे. सुरक्षा गार्ड को छोड़ अन्य चारों पूरी तरह जख्मी है. थोड़ी देर इलाज के बाद चारों की स्थिति गंभीर होने पर तुरंत तीन एंबुलेंस बुलाया गया और पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डीएम डा प्रतिमा के आदेश पर एंबुलेंस के साथ पुलिस स्कॉट टीम भी भेजी गयी.

बताया गया है कि एसडीओ श्री सिंह पत्नी व पुत्र के साथ पुपरी से सीतामढ़ी आ रहे थे. विपरित दिशा से जा रहा एक ट्रक एसडीओ की गाड़ी में जबरदस्त ठोकर मार दिया. गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रक भी क्षतिग्रस्त है. घटना होते चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. इधर, एसडीओ के गार्ड का इलाज डॉ सिंह के यहां चल रहा है. बताया गया है कि एसडीओ श्री सिंह का सर फट गया है तो उनकी पत्नी का हाथ टूट गया है. पीठ में भी गंभीर चोटें आयी है. पुत्र अभिनव के सिर में गंभीर जख्म है. चालक का हाथ व कमर टूट जाने की बात कही जा रही है. गार्ड की भी कमर टूट गयी है. बताया गया है कि एसडीओ व उनके पुत्र की स्थिति गंभीर है. सदर डीएसपी मिथिलानंद उपाध्याय ने घटना की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version