सीतामढ़ी में दो बूथों पर पुनर्मतदान 11 को
सीतामढ़ीः सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के दो बूथों पर 11 मई को पुनर्मतदान होगा. जिला प्रशासन की ओर से दो बूथों पर पुनर्मतदान कराने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग से की गयी थी. जिन दो बूथों पर पुनर्मतदान होना है, उनमें रून्नीसैदपुर प्रखंड के बूथ नंबर-11 व बथनाहा प्रखंड के बूथ नंबर-224 शामिल हैं. इसकी पुष्टि […]
सीतामढ़ीः सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के दो बूथों पर 11 मई को पुनर्मतदान होगा. जिला प्रशासन की ओर से दो बूथों पर पुनर्मतदान कराने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग से की गयी थी. जिन दो बूथों पर पुनर्मतदान होना है, उनमें रून्नीसैदपुर प्रखंड के बूथ नंबर-11 व बथनाहा प्रखंड के बूथ नंबर-224 शामिल हैं.
इसकी पुष्टि उप निर्वाचन पदाधिकारी हरि शंकर राम ने की है. रून्नीसैदपुर प्रखंड के मानिक चौक गांव के बूथ नंबर-11 का स्थल बगैर सूचना के बदल दिये जाने पर वोटरों ने वोट का बहिष्कार कर दिया था. जबकि, बथनाहा प्रखंड के बथनाहा पश्चिमी टोला के रामनगर के बूथ नंबर- 224 पर पुलिस की गोली से एक वोटर की मौत हो गयी थी.