बालू तस्करों ने एसएसबी जवानों पर किया हमला

इंस्पेक्टर व दो जवानों को कुचलने का किया प्रयास पुलिस ने तस्कर अल्ताफ अंसारी को पकड़ा मेजरगंज : कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहाडीह गांव में मंगलवार को बालू तस्करी रोकने पहुंचे एसएसबी अधिकारी व दो जवानों पर तस्करों द्वारा जानलेवा हमला का प्रयास किया गया. माधोपुर कैंप के 20 वीं बटालियन डी कंपनी के इंस्पेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 3:26 AM

इंस्पेक्टर व दो जवानों को कुचलने का किया प्रयास

पुलिस ने तस्कर अल्ताफ अंसारी को पकड़ा

मेजरगंज : कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहाडीह गांव में मंगलवार को बालू तस्करी रोकने पहुंचे एसएसबी अधिकारी व दो जवानों पर तस्करों द्वारा जानलेवा हमला का प्रयास किया गया.

माधोपुर कैंप के 20 वीं बटालियन डी कंपनी के इंस्पेक्टर शैलेश कुमार जवानों के साथ जैसे-तैसे कैंप लौटे और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे द्वितीय कमान अधिकारी संतोष कुमार, बसबिट्टा कैंप इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट सचिन कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट अमरनाथ गुप्ता ने मामले की तहकीकात कर इसकी सूचना थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस को दी.

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष के साथ सब-इंस्पेक्टर वीके सिंह सशस्त्र बल के साथ माधोपुर कैंप पहुंचे, जहां अधिकारी व जवानों से बातचीत की. इसके बाद सभी अधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से बालू तस्कर अल्ताफ अंसारी को हिरासत में ले लिया.

क्या है पूरा मामला

नेपाल से लगातार हो रही बालू की तस्करी को लेकर इंस्पेक्टर शैलेश कुमार अपने जवानों के साथ क्षेत्र में निकले थे. जहां उन्हें सूचना मिली कि मुरहा डीह गांव में नेपाली बालू से लदा एक ट्रैक्टर कहीं जा रहा है. सूचना पर वह वहां जहां पहुंचकर बालू लदे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में करना चाहा, जिस पर तस्कर के साथ उसके अन्य सहयोगी भिड़ गये. एक व्यक्ति सूमो गोल्ड गाड़ी से जवानों कुचलना चाहा. किसी प्रकार अधिकारी व जवान जान बचाकर भागे. एसएसबी द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में गिरफ्तार व्यक्ति के अलावा मुबारक अंसारी व अताबुल अंसारी को आरोपित किया गया हैं. इस अभियान में इंस्पेक्टर शिव रामकृष्णन, एसएसआइ दरवान सिंह के अलावा करीब डेढ़ सौ से अधिक महिला व पुरुष एसएसबी जवान को लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version