Loading election data...

हार्डकोर नक्सली शंकर साहनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मधुबन धमाका सहित दर्जनों कांड में था शामिल

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में पताही पुलिस ने थानाक्षेत्र के पचगछिया गांव में पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में बुधवार की रात्रि छापेमारी कर मधुबन धमाका सहित दर्जनों कांड में शामिल हार्डकोर नक्सली शंकर बैठा उर्फ कुणाल सहनी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली से अभियान एसपी एचएस गौरव एवं पकड़ीदयाल डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 4:39 PM

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में पताही पुलिस ने थानाक्षेत्र के पचगछिया गांव में पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में बुधवार की रात्रि छापेमारी कर मधुबन धमाका सहित दर्जनों कांड में शामिल हार्डकोर नक्सली शंकर बैठा उर्फ कुणाल सहनी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली से अभियान एसपी एचएस गौरव एवं पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार ने थाने में घंटों पूछताछ किया.

अभियान एसपी गौरव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली नक्सली शंकर साहनी नक्सली संगठन के सचिव भास्कर एवं रामबाबु जी उर्फ राजन उर्फ प्रहार का शार्गिद था. गिरफ्तार नक्सली शंकर मधुवन धमाका के बाद से ही नेपाल में शरण लिये हुए था और नेपाल से आ नक्सली घटना को अंजाम देकर नेपाल भाग जाता था. पुलिस को उसके आने की सूचना मिली. गुप्त सूचना पर डीएसपी दिनेस कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस उसके घर की नाकेबंदी कर उसके घर से शंकर को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार नक्सली मधुवन धमाका, सहित नक्सली घटना, शिवजी सिंह हत्याकांड, महेश ठाकुर हत्याकांड, डॉ राजेश हत्या केस, बेतवना में पुलिस से मुठभेड़ सहित दर्जनों नक्सली कांड में शामिल था. पूछताछ में पुलिस कोनक्सली मामलों से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी में थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, दरोगा आरबी पांडेय ,डीसी राम, गंगा दयाल ओझा, बीरेंदर राय एवं पुलिस बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version