ब्लेड से गला काट महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास

सीतामढ़ी : शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के चिरैया बराही गांव में सोमवार की शाम एक महिला ने ब्लेड से गला काटकर खुदकुशी का प्रयास किया. बुरी तरह जख्मी प्रेम राम की पत्नी जय सुंदरी देवी(22) को उपचार के लिए नगर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. सूचना पर नगर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 2:30 AM

सीतामढ़ी : शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के चिरैया बराही गांव में सोमवार की शाम एक महिला ने ब्लेड से गला काटकर खुदकुशी का प्रयास किया. बुरी तरह जख्मी प्रेम राम की पत्नी जय सुंदरी देवी(22) को उपचार के लिए नगर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.

सूचना पर नगर थाने की पुलिस नर्सिंग होम पहुंचकर फर्द बयान की कार्रवाई में जुटी है. बताया जाता है कि घरेलू विवाद में महिला ने खुदकुशी की कोशिश की है. उसके गले से अधिक खून निकलने के कारण वह बेहोश होकर गिर गयी. चिकित्सक डॉ वरुण कुमार ने बताया कि महिला के गर्दन के पास ब्लेड से कटने के कारण सांस की नली कट गयी, जिससे स्थिति गंभीर है.

Next Article

Exit mobile version