चावल चोरी के आरोपित को किया गिरफ्तार
बैरगनिया : नगर के बाजार समिति स्थित एसएफसी गोदाम पर लगे ट्रक से चावल भरा बोरा चोरी करने के मामले में ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 नोनिया टोला के गोनहु महतो के पुत्र साजन महतो के रूप […]
बैरगनिया : नगर के बाजार समिति स्थित एसएफसी गोदाम पर लगे ट्रक से चावल भरा बोरा चोरी करने के मामले में ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 नोनिया टोला के गोनहु महतो के पुत्र साजन महतो के रूप में की गयी है.
पकड़ा गया आरोपित ने पुलिस को बताया है कि वह गांव के ही भोला महतो के कहने पर एसएफसी गोदाम के पास चावल लदे ट्रक से चावल की चोरी करता था. गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर सहायक दारोगा विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने भोला महतो के घर से चोरी के दो बोरा चावल बरामद किया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि ट्रक नंबर एचआर-38 एच-7091 के चालक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी इंदल कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार साजन महतो को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
नाबालिग का अपहरण: सोनबरसा. कन्हौली थाना क्षेत्र के परसा खुर्द गांव से शौच के लिए निकली नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से अगवा करने का आरोप लगाया है. मामले में अपहृता के पिता ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही राम स्नेही महतो के पुत्र अजय कुमार, पिंटू कुमार, राम स्नेही महतो की पत्नी व पतोहू को आरोिपत हैं.