सौभाग्य योजना से रोशन होंगे गरीबों के आशियाने

तीन से 25 अप्रैल तक विभाग 21 पंचायतों में लगायेगा शिविर डुमरा : सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा कर उनके आशियाने का रोशन किया जायेगा. इसके लिए विद्युत विभाग कनेक्शन देने के लिए जिले के 21 पंचायतों में शिविर का आयोजन करा रही है, ताकि अधिक से अधिक घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 4:12 AM

तीन से 25 अप्रैल तक विभाग 21 पंचायतों में लगायेगा शिविर

डुमरा : सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा कर उनके आशियाने का रोशन किया जायेगा. इसके लिए विद्युत विभाग कनेक्शन देने के लिए जिले के 21 पंचायतों में शिविर का आयोजन करा रही है, ताकि अधिक से अधिक घरों में बिजली पहुंचायी जा सके.
इसके लिए इच्छुक परिवार को आवश्यक कागजात उपलब्ध कराना होगा. फिर उन्हें विभाग मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएगी.
कब, कहां लगेगा शिविर : विद्युत विभाग के अनुसार तीन से पांच अप्रैल तक रून्नीसैदपुर के बलुआहा पंचायत, सुप्पी के ससौला, परिहार के कोइरिया पिपरा, पुपरी के झझिहट, डुमरा के खैरवा, बैरगनिया के पताही व बथनाहा के कमलदह पंचायत में शिविर लगाया जायेगा. इसी तरह 11 से 13 अप्रैल तक डुमरा के विशनपुर, रीगा के रीगा प्रथम, सुरसंड के बघारी, सोनबरसा के परसा परसाइन, बोखरा के बनौल, बेलसंड के भंडारी व परिहार के नोनाहि तो 23 से 25 अप्रैल तक परिहार के धनहा, सुरसंड के बनौली, बथनाहा के सहियारा, चोरौत के बर्री बेहटा, बाजपट्टी के पटदौड़ा, मेजरगंज के बसबिट्टा व परसौनी के मदनपुर पंचायत में शिविर लगाया जायेगा.
योजना का उद्देश्य
सौभाग्य योजना के तहत जिले के वैसे सभी घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जायेगा, जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 में है. जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में नहीं है, उन्हें बिजली कनेक्शन के लिए 500 रुपया देना पड़ेगा, वह भी 10 आसान किस्तों में यानि प्रत्येक माह बिजली बिल के साथ 50 रुपये 10 माह तक देना होगा.
कहते हैं अधिकारी
आयोजित हो रहे शिविर में आवेदक को केवल अपना नाम, आधार संख्या व मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा. जिसके आधार पर विभाग संबंधित आवेदक के घर पर कनेक्शन की जांच कर एक माह के अंदर प्राथमिकता के आधार पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा देगी.
कुमार गौरव, विद्युत कार्यपालक अभियंता

Next Article

Exit mobile version