गश्ती के क्रम में एनएच-104 से पुलिस ने पकड़ा
Advertisement
शराब के नशे में शिक्षक समेत तीन गिरफ्तार
गश्ती के क्रम में एनएच-104 से पुलिस ने पकड़ा गिरफ्तार शिक्षक परसौनी थाना क्षेत्र के सरखौली का है रहनेवाला बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का है प्रखंड कोषाध्यक्ष बथनाहा (सीतामढ़ी) : थाने की पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के क्रम में पंथपाकड़ मोड़ व इंदरवा के बीच एनएच 104 से शराब के नशे में धुत […]
गिरफ्तार शिक्षक परसौनी थाना क्षेत्र के सरखौली का है रहनेवाला
बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का है प्रखंड कोषाध्यक्ष
बथनाहा (सीतामढ़ी) : थाने की पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के क्रम में पंथपाकड़ मोड़ व इंदरवा के बीच एनएच 104 से शराब के नशे में धुत एक शिक्षक समेत तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिक्षक मो जुल्फेकार अली परसौनी थाना क्षेत्र के सरखौली गांव का रहनेवाला है.
गिरफ्तार लोगों में उसी गांव का मो नूर आलम अंसारी एवं ढांगर गांव निवासी विजय कुमार शामिल है. तीनों बरात में शामिल होने नेपाल गया था. वहां से शराब के नशे में लौट रहा था. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच में अल्कोहल की पुष्टि के बाद तीनों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार जुल्फेकार अली बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के परसौनी प्रखंड कोषाध्यक्ष है. शिक्षक के शराब के नशे में पकड़े जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
दो माह पूर्व ही पुलिस ने बैरगनिया में प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीइओ) अजय कुमार त्रिवेदी, सुप्पी के शिक्षक सह केआरपी अरुण कुमार उर्फ वरूण कुमार एवं बीइओ कार्यालय के आदेशपाल रौशन राइन को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था.
तीनों की गिरफ्तारी से शिक्षा महकमे में खलबली मच गयी थी. इसके पूर्व सुप्पी प्रखंड के मोहनीमंडल के प्रखंड साधनसेवी मुकेश कुमार तथा बैरगनिया प्रखंड के पताही मवि के प्रधानाध्यापक शकील हैदर सिद्दीकी शराब के नशे में गिरफ्तार होकर जेल की हवा खा चुके हैं.
नशे में युवक धराया
सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम शहर के सोनापट्टी वार्ड नंबर-8 से शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मो लालबाबू शराब पीकर हंगामा कर रहा था. इस संबंध में अनि राम चरित्र दास के आवेदन पर उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement