बिहार : सीतामढ़ी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 21 घायल

सीतामढ़ी:बिहार मेंसीतामढ़ीके डुमरा थाना अंतर्गत सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर गुरुवार की शाम एक साइकिल को बचाने के क्रम में पर्यटक बस के पलटने से 21 तीर्थयात्री घायल हो गये. घायलों में एक बच्चा व 9 महिला समेत लोग शामिल है. सूचना मिलने पर डुमरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल यात्रियों को इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 7:29 PM

सीतामढ़ी:बिहार मेंसीतामढ़ीके डुमरा थाना अंतर्गत सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर गुरुवार की शाम एक साइकिल को बचाने के क्रम में पर्यटक बस के पलटने से 21 तीर्थयात्री घायल हो गये. घायलों में एक बच्चा व 9 महिला समेत लोग शामिल है. सूचना मिलने पर डुमरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल यात्रियों को इलाज के लिए पीएचसी डुमरा में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए 13 तीर्थयात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 13 में एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएची, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

तीर्थयात्रियों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने को लेकर डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ, डीएसपी व प्रभारी सिविल सर्जन सदर अस्पताल में मौजूद रहे. शेष यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नही हो, इसको लेकर उन्हें पुनौराधाम स्थित धर्मशाला में ठहराया गया है. सभी तीर्थयात्री हरियाणा राज्य के रेवाड़ी निवासी है. जो 29 मार्च को रेवाड़ी से चलने के बाद नेपाल के काठमांडू व जनकपुर समेत अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के बाद झारखंड स्थित देवघर जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version