9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश की कमी से हाहाकार, एटीएम खाली, लोगों में बेचैनी

सीतामढ़ी : जिले में कैश की कमी से लोगों का आम जरूरी कार्य प्रभावित होने लगा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक का एटीएम खराब है अथवा कैश नहीं होने से बंद पड़ा है. शादी का लगन शुरू है, इसको लेकर लोगों को नकदी की जब अधिक दरकार है, तब एटीएम में कैश ही […]

सीतामढ़ी : जिले में कैश की कमी से लोगों का आम जरूरी कार्य प्रभावित होने लगा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक का एटीएम खराब है अथवा कैश नहीं होने से बंद पड़ा है. शादी का लगन शुरू है, इसको लेकर लोगों को नकदी की जब अधिक दरकार है, तब एटीएम में कैश ही नहीं है. कैश नहीं मिलने से लगन को लेकर बेचैनी काफी बढ़ गयी है.
सुबह से ही लोग कैश के लिए शहर की विभिन्न एटीएम का चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं. प्राय: लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है. बैंक भी बंद है. लोग निराशा के आलम में वापस होते रहे हैं तथा किसी प्रकार अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अन्य विकल्प की तलाश कर रहे हैं. बैंक का बंद होना ग्राहकों के कोढ़ में खाज का काम कर रहा है. शहर की दो-तीन एटीएम में कैश डाला भी जा रहा है तो वहां कैश निकासी को लंबी कतारें लग रही हैं. और तो और कैश डालने के तीन-चार घंटे बाद ही नो-कैश की तख्ती भी लटक जा रही है.
शहर में स्थापित हैं 76 एटीएम
जिले में कुल 133 एटीएम हैं. जिसमें शहर में ही 76 एटीएम स्थापित है और शेष 57 ग्रामीण इलाके में हैं. शहर हो या ग्रामीण इलाका सभी एटीएम की हालत नाजुक है. प्राय: एटीएम खराब पड़ी हुई है वहीं जो ठीक भी है उसमें नकद नदारद है. लोग ग्रामीण इलाके से शहर में कैश के लिए आते हैं लेकिन दो दिनों से किसी भी एटीएम में राशि नहीं रहने के कारण उन्हें खाली हाथ ही वापस जाना पड़ रहा है. लोगों को अपनी जरूरत पूरा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लोगों को एकांउट में पैसा रहने के बावजूद भी सगा संबंधी व दोस्तों से कैश लेनी पड़ रही है.
शहर से लेकर कई ग्रामीण इलाके के बैंकों में भी कैश की किल्लत है. बैंक प्रबंधक किसी प्रकार ग्राहकों को मैनेज कर राशि दे रहे हैं. प्रबंधकों का कहना है कि मुख्य शाखा से उन्हें वांछित राशि उपलब्ध नहीं हो रही है. स्थानीय स्तर पर ही जमा राशि के सहारे ग्राहकों को वांछित राशि से कम जरूरी राशि देकर ही संतुष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. यह स्थिति मुख्य रूप से जिले के सभी एसबीआइ शाखा की बन चुकी है. शादी के लगन को लेकर ग्राहकों का डिमांड भी बढ़ गयी है.
कहते हैं अग्रणी बैंक प्रबंधक
अग्रणी बैंक प्रबंधक(एलडीएम) विजय कुमार ने कहा कि कैश की परेशानी है. आरबीआइ भी इस परेशानी से अवगत है तथा आरबीआइ द्वारा सभी करेंसी चेस्ट में कैश भेजा जा रहा है. दो चार दिनों में यह परेशानी दूर हो जायेगी. वांछित कैश मुहैया कराने के लिए बैंकों से लेकर करेंटी चेस्ट पर मॉनेटरिंग की जा रही है तथा इस समस्या से निजात के लिए सभी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिये गये हैं. उनका कैश रिटेंशन लिमिट भी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है जिससे ग्राहकों को समय से वांछित राशि उपलब्ध करायी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें