जिप अध्यक्ष के बदले पुत्र करते हैं हस्ताक्षर

सीतामढ़ी : जिप उपधायक्ष देवेन्द्र साह ने अध्यक्ष उमा देवी के खिलाफ आरोपों की बौछार कर दी है. उन्होंने डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को गुरुवार को पत्र भेज अध्यक्ष की शिकायत की है. पत्र में लिखा है कि अध्यक्ष कभी-कभी कार्यालय आती है, जबकि उन्हें जिला मुख्यालय में रहना है. अध्यक्ष पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 4:58 AM
सीतामढ़ी : जिप उपधायक्ष देवेन्द्र साह ने अध्यक्ष उमा देवी के खिलाफ आरोपों की बौछार कर दी है. उन्होंने डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को गुरुवार को पत्र भेज अध्यक्ष की शिकायत की है. पत्र में लिखा है कि अध्यक्ष कभी-कभी कार्यालय आती है, जबकि उन्हें जिला मुख्यालय में रहना है.
अध्यक्ष पुत्र भी कटघरे में : श्री साह ने डीडीसी को जानकारी दी है कि अध्यक्ष की ओर से जो भी पत्र लिखा जाता है, उसपर उनके पुत्र प्रवीण कुमार द्वारा हस्ताक्षर किया जाता है. वह खुद किसी भी पत्र पर दस्तखत नही करती है. बताया है कि जिप की बैठक की कार्यवाही में जो निर्णय होता है, उसमें प्रवीण कुमार द्वारा बदल दिया जाता है और उस पर अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर भी कर देते है. अध्यक्ष के हस्ताक्षर का नमूना लेकर हस्ताक्षर विशेषज्ञ से जांच कराना आवश्यक है.
खुद अधिकारी को नही करती फोन : उपाध्यक्ष श्री साह ने यह भी आरोप लगाया है कि अध्यक्ष के द्वारा किसी भी विभागीय पदाधिकारी को फोन नही किया जाता है. यह काम उनके पुत्र करते है. विभागीय व विकास कार्यो के लिए उनके पुत्र व पति सूर्यकांत साह अधिकारियों के यहां जाते है. श्री साह ने सवाल उठाया है कि क्या पंचायती राज अधिनियम में यह प्रावधान है कि अध्यक्ष के बदले उनके परिवार के सदस्य काम कर सकते है. अगर ऐसा नही है तो कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या कहती हैं जिप अध्यक्ष
जिप अध्यक्ष उमा देवी ने कहा कि उनका पुत्र उनके साथ जरूर रहता है, लेकिन हस्ताक्षर करने के अलावा अन्य आरोप गलत है.

Next Article

Exit mobile version