12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा धाम के विकास के लिए 48.52 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

सीतामढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि मां जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी है. यह बात सब जानते हैं कि अकाल पड़ने पर राजा जनक ने हल चलाया था. उसी दौरान मां सीता का प्रकटीकरण हुआ था. मां जानकी का जन्म स्थान पुनौरा ही है. इसकी पूरी जानकारी सांसद […]

सीतामढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि मां जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी है. यह बात सब जानते हैं कि अकाल पड़ने पर राजा जनक ने हल चलाया था. उसी दौरान मां सीता का प्रकटीकरण हुआ था. मां जानकी का जन्म स्थान पुनौरा ही है. इसकी पूरी जानकारी सांसद प्रभात झा से मिली. रामायण सर्किट से पुनौरा के साथ पंथपाकर धाम भी जुड़ा है. वह अद्भुत स्थल है. जानकी नवमी पर मंगलवार से पुनौरा धाम पर दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव के उद्घाटन के बाद सीएम ने यह बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि जनकपुर में विवाह के बाद अयोध्या जाने के क्रम में इसी स्थल पर माता सीता की डोली रुकी थी. पिछली बार वहां जाने का मौका मिला था. वहां बरगद का एक विशाल व पुराना पेड़ है. पंथपाकर धाम पर जाकर मन बड़ा प्रसन्न हुआ. मौके पर सीएम ने जगतगुरु लिखित एक ग्रंथ का विमोचन भी किया. इस दौरान सीएम व जगतगुरु ने संयुक्त रूप से पुनौरा
पुनौरा धाम के…
के विकास के लिए 48.52 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.
सीएम ने किया मां जानकी का दर्शन
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पुनौरा धाम पर मंदिर में मां जानकी की पूजा की. फिर मंदिर परिसर में आम का एक पौधा लगाया. वहां से कथावाचन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने जगतगुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. महोत्सव कार्यक्रम में सीएम ने सबसे पहले जगतगुरु का अभिनंदन किया. फिर जानकी की धरती को नमन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, पिंटूजी पर्यटन मंत्री थे. उन्हीं के माध्यम से जगतगुरु से पहली बार मुलाकात हुई थी. तब जगतगुरु ने जानकी नवमी को सरकारी छुट्टी की घोषणा करने की इच्छा व्यक्त की. तुरंत छुट्टी की घोषणा की गयी. बाद में सांसद व मित्र प्रभात झा ने पुनौरा धाम के विकास की चर्चा की. तब उन्होंने पर्यटन सचिव प्रभात कुमार व अपने सचिव अतीश चंद्रा को पुनौरा भेजा. पुनौरा में क्या-क्या किया जा सकता है, इसकी रूपरेखा बनाने को कहा. योजनाएं बनीं. तुरंत स्वीकृति दी गयी.
जगतगुरु का संदेश दूर तलक जायें
शराबबंदी की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, जगतगुरु ने भी शराबबंदी का समर्थन किया है. आशा है कि जानकी की धरती से जगतगुरु का संदेश जन-जन तक जायेगा. महिलाओं की मांग पर शराब बंद करायी. उन्होंने कहा कि अब बिजली के हर पोल पर एक नंबर लिखा मिलेगा. कोई भी व्यक्ति उस नंबर पर कॉल कर शराबबंदी को विफल करने में लगे लोगों के बारे में जानकारी दे सकता है. कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सूचना देने वाले से पूछा जायेगा कि कार्रवाई से संतुष्ट हैं कि नहीं. उनका नाम गोपनीय रखा जायेगा. सीएम ने महिलाओं से अपील की कि शराब से किसी न किसी रूप से जुड़े लोगों को समझायें. जन जागृति जरूरी है. मौके पर मंत्री नंदकिशोर यादव, सुरेश कुमार शर्मा व प्रमोद कुमार, सांसद रामकुमार शर्मा, रमा देवी, प्रभात कुमार झा व आरके सिन्हा के अलावा जिले के विधायक व विधान पार्षद मौजूद थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी महोत्सव का किया उद्घाटन
बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ
का दिया संदेश
सीएम ने जानकी की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. सरकार की ओर से कक्षा नौ की छात्राओं को साइकिल दी जाने लगी, तो आज गांव-गांव से बालिकाओं का झुंड स्कूल के लिए निकलता है. लड़की के जन्म लेने पर सरकार माता-पिता के खाते में दो हजार रुपये
बेटी बचाओ- बेटी
जमा करा रही है. एक वर्ष के बाद बच्ची के नाम आधार कार्ड बन जाने पर हजार रुपये और मिलेंगे. इस तरह से एक बच्ची के स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान तक सरकार 54 हजार एक सौ रुपये दे रही है. उन्होंने कहा कि बेटा से कम बेटियों को नहीं समझें. बेटी बीमार पड़े, तो बेटा की तरह समझ उसका इलाज करायें.
पुनौरा में बनेगा विश्वस्तर
का मंदिर : डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना प्रस्तावित है. पुनौरा में मां जानकी का मंदिर विश्वस्तरीय बनेगा. फिलहाल पुनौरा धाम पर विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपये दिये हैं. जरूरत पड़ने पर और राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के अलावा ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां जानकी नवमी पर अवकाश की घोषणा की गयी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें