चौकीदार को ब्लेड मार कर फरार हुआ गिरफ्तार शराब कारोबारी, नाटकीय ढंग से पुलिस ने धर दबोचा
सीतामढ़ी : नेपाल से शराब लेकर भारतीय इलाके में आने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े रंजीत कुमार नामक कारोबारी शनिवार की शाम चौकीदार को ब्लेड मार कर फरार हो गया. हालांकि, थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित स्थानों पर छापेमारी कर आरोपित रंजीत को गिरफ्तार कर लिया. रंजीत के आपराधिक […]
सीतामढ़ी : नेपाल से शराब लेकर भारतीय इलाके में आने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े रंजीत कुमार नामक कारोबारी शनिवार की शाम चौकीदार को ब्लेड मार कर फरार हो गया. हालांकि, थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित स्थानों पर छापेमारी कर आरोपित रंजीत को गिरफ्तार कर लिया. रंजीत के आपराधिक हरकत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. इधर, घायल चौकीदार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. चौकीदार के ऊंगली में ब्लेड लगने के कारण चिकित्सकों ने उसे तीन टांका लगाया है.
हथकड़ी से कलाई निकाल कर किया हमला
शनिवार को गश्ती के दौरान एएसआई राजकिशोर सिंह ने थाने के श्रीनगर गांव के समीप से रीगा थाने के बेला शाहबाजपुर गांव निवासी बच्चू महतो के पुत्र रंजीत कुमार को 60 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया था. रंजीत साइकल पर शराब रख कर नेपाल से अपने घर लौट रहा था. गिरफ्तार किये जाने के बाद थाने पर रंजीत ने शौच जाने की बात कही. चौकीदार शिवजी राय उसे थाना परिसर स्थित शौचालय के पास ले गया. इस दौरान हथकड़ी से अपनी कलाई सरका कर रंजीत ने शिवजी पर हमला कर दिया. धारदार ब्लेड से वार किये जाने से शिवजी घायल हो गया. इस दौरान रंजीत मौके का फायदा उठाते हुए दीवार फांद कर फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर रंजीत को कुछ ही घंटों के अंदर संजय मेडिकल स्टोर के पास से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने बताया कि रंजीत के खिलाफ उत्पाद अधिनियम व चौकीदार को घायल करने को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.