सीतामढ़ी : दो दवा दुकानदारों पर फायरिंग, बाल-बाल बचे दोनों दुकानदार
सीतामढ़ी : स्थानीय सदर अस्पताल रोड स्थित दवा दुकानदार और अन्य कारोबारी अब भी सहमे हैं. मंगलवार की देर शाम करीब 8:30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी थी. अपराधियों ने दवा दुकानदार को निशाना बना कर फायरिंग की थी. हालांकि, दवा दुकानदार घटना में बाल-बाल […]
सीतामढ़ी : स्थानीय सदर अस्पताल रोड स्थित दवा दुकानदार और अन्य कारोबारी अब भी सहमे हैं. मंगलवार की देर शाम करीब 8:30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी थी. अपराधियों ने दवा दुकानदार को निशाना बना कर फायरिंग की थी. हालांकि, दवा दुकानदार घटना में बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना पर सदर डीएसपी, इंस्पेक्टर और नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय सदर अस्पताल रोड स्थित दवा दुकानदारों और कारोबारियों को बाइक सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम करीब 8:30 बजे निशाना बनाते हुए चार राउंड फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुन कर दवा दुकानदार और अन्य कारोबारी सहम गये. फायरिंग की घटना से खौफ पैदा होने पर शाम में कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी, तो कई दवा दुकानें खुली रहीं.
बाईक सवार दो अपराधियों ने नाथ मेडिकॉल हॉल नामक दुकान के बाहर एक फायरिंग और दुकानदार कैलाश व्यास को निशाना बना कर दो फायरिंग क. हालांकि, घटना में कैलाश व्यास बाल-बाल बच गये. उसके बाद अपराधियों ने गुनगुन मेडिकॉल हॉल पर एक फायरिंग की. यहां भी दुकानदार को ही निशाना बनाकर अपराधियों ने फायरिंग की, वे भी बच गये. नीचे गिरे मोबाईल को उठाने के लिए दुकानदार रंजन कुमार झुके थे कि उन पर फायरिंग कर दी गयी. गोली रंजन को नही लग सकी, लेकिन गोली से उनकी कुर्सी क्षतिग्रस्त हो गयी. फायरिंग कर दोनों अपराधी किरण सिनेमा हॉल वाली सड़क से निकल गये.
घटना की खबर मिलते ही सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर और नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस दुकानदारों से घटना के साथ ही अपराधियों के हुलिया की जानकारी ले रही थी. सदर डीएसपी ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों का शीघ्र पता लगा गिरफ्तार कर लिया जायेगा.