सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

मोहनपुर : ओपी क्षेत्र के गढ़ी गांव के अधेड़ की रविवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी़ अधेड़ की पहचान बिरजू चौधरी (55) के रूप में की गयी है़ पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर लाश को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ सूत्रों ने जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 4:59 AM

मोहनपुर : ओपी क्षेत्र के गढ़ी गांव के अधेड़ की रविवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी़ अधेड़ की पहचान बिरजू चौधरी (55) के रूप में की गयी है़ पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर लाश को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ सूत्रों ने जानकारी दी कि मोहिउद्दीननगर महनार पथ पर अवस्थित गढ़ी गांव में अधेड़ झोपड़ीनुमा बथान में रहता था़

मध्य रात्रि के दौरान इस पथ से गुजर रहे साइकिल सवार की नजर जब गंभीर रूप से जख्मी होकर तड़प रहे अधेड़ पर पड़ी, तो इसकी सूचना उसने परिजनों को दी. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन जख्मी अधेड़ को इलाज के बास्ते स्थानीय पीएचसी ले गये़ वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अधेड़ की मौत पर लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि संभवत: सड़क के बगल में स्थित चापाकल से पानी लाने के क्रम में किसी वाहन की चपेट में आकर वह जख्मी हो गया होगा. अधेड़ की मौत पर परिजनों के क्रंदन एवं चित्कार से वातावरण गमगीन था़ मुखिया वीणा देवी की ओर से मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version