अब 24 घंटे सदर में ड्यूटी करेंगे दारोगा, लेंगे बयान

सीतामढ़ी : मारपीट व सड़क दुर्घटना समेत विभिन्न कारणों से सदर अस्पताल में आने वाले घायलों व उनके परिजनों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए नगर थाना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. नव पदस्थापित एसपी विकास बर्मन ने स्थायी तौर पर सदर अस्पताल में दारोगा बिकाऊ राम की प्रतिनियुक्ति कर दी है. जो 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 4:50 AM
सीतामढ़ी : मारपीट व सड़क दुर्घटना समेत विभिन्न कारणों से सदर अस्पताल में आने वाले घायलों व उनके परिजनों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए नगर थाना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
नव पदस्थापित एसपी विकास बर्मन ने स्थायी तौर पर सदर अस्पताल में दारोगा बिकाऊ राम की प्रतिनियुक्ति कर दी है. जो 24 घंटे सदर अस्पताल में रहेंगे. स्थायी तौर पर वे सदर अस्पताल के किसी कमरा में रहेंगे, ताकि घायल व्यक्तियों को अपना फर्द बयान देने के लिए किसी तरह का कष्ट नहीं हो. एसपी के इस निर्णय से सदर अस्पताल के चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों में भी खुशी का माहौल है. खासतौर पर मरीजों की मृत्यु के बाद परिजनों का हंगामा से डरी-सहमी रहने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मियों के चेहरे पर खुशी नजर आने लगी है.
दूसरा फायदा यह भी होगा कि गंभीर मरीजों को रेफर करने में अब किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दूसरे दिन घायलों का होता था बयान दर्ज
आये-दिन मारपीट व सड़क दुर्घटना समेत विभिन्न कारणों से दर्जनों मरीज सदर अस्पताल में भरती होते है. मरहम-पट्टी के बाद उनकी निगाहें फर्द बयान देने के लिए पुलिस के लिए भटकती रहती थी, लेकिन अस्पताल में किसी दारोगा की प्रतिनियुक्ति नहीं होने के कारण उन्हें नगर थाना जाना पड़ता था. जहां ओडी ड्यूटी कर रहे दारोगा के सामने वे अपना फर्द बयान देते थे. कभी-कभी नगर थाना में ड्यूटी कर रहे दारोगा के नहीं रहने पर घंटों इंतजार भी करना पड़ता था. स्थिति ऐसी भी हो जाती है कि शाम में आने वाले मरीजों का बयान कल होकर दर्ज होता था. अब ऐसा नहीं होगा. अब 24 घंटे सदर अस्पताल में दारोगा के रहने के कारण वे अपना बयान बेड पर दे सकेंगे.
बोले अिधकारी
विधि-व्यवस्था ठीक रहने पर स्वास्थ्य सेवा का समुचित लाभ लोगों को मिल पाता है. स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षित माहौल में अपनी बेहतर सेवा दे सकेंगे. दारोगा के अलावा अतिरिक्त पांच पुलिसकर्मियों की स्थायी प्रतिनियुक्ति की जायेगी, ताकि सदर अस्पताल में मरीजों को सुविधा एवं बिचौलियों को शिकंजा कसा जा सके. पुलिसकर्मियों के आवास के लिए सिविल सर्जन को पत्राचार किया जायेगा.
विकास बर्मन, एसपी
बोले उपाधीक्षक: सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने कहा कि दारोगा की प्रतिनियुक्ति होने से स्वास्थ्यकर्मियों के बीच असुरक्षा की भावना समाप्त होगी. जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version