VIDEO : PM मोदी का स्वागत करने पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री, जनकपुर-अयोध्या बस सेवा की शुरुआत की
सीतामढ़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे जनकपुर पहुंचे. पहली बार ऐसा हो रहा है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री नेपाल की राजधानी काठमांडू से अपने दौरे की शुरुआत शुरू नहीं करके जनकपुर से कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार पहले जानकीधाम […]
सीतामढ़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे जनकपुर पहुंचे. पहली बार ऐसा हो रहा है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री नेपाल की राजधानी काठमांडू से अपने दौरे की शुरुआत शुरू नहीं करके जनकपुर से कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार पहले जानकीधाम मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भारतीय प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने जनकपुर से अयोध्या के लिए बस सेवा की शुरुआत की. माना जाता है कि यहां त्रेता युग में राजा जनक का महल था. सीता का बचपन भी यहीं गुजरा था. अपनी सहेलियों के साथ सीता यहीं अठखेलियां करती थीं. इसके बाद प्रधानमंत्री रामायण सर्किट लॉन्च करेंगे.
PM Narendra Modi & Nepalese PM KP Sharma Oli flag off the Indo-Nepal bus service from #Nepal's Janakpur to Uttar Pradesh's Ayodhya. pic.twitter.com/4cxRf64cOM
— ANI (@ANI) May 11, 2018
Prime Minister Narendra Modi arrives at Janki temple in Nepal's Janakpur, received by Prime Minister of Nepal KP Oli. pic.twitter.com/t0GjPOsSCH
— ANI (@ANI) May 11, 2018
Prime Minister #NarendraModi has arrived at #Janakpur airport to embark on a two-day visit to #Nepal
Read @ANI Story | https://t.co/1ir3378lSx pic.twitter.com/2htR6XU5kq
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2018
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at #Nepal's Janakpur Airport. pic.twitter.com/RynyRo9eUI
— ANI (@ANI) May 11, 2018
जानकीधाम मंदिर में पूजा करने के बाद रामायण सर्किट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीता के मायके जनकपुर से ससुराल अयोध्या के बीच चलनेवाली नयी बस सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बारहबीघा मैदान पहुंचेंगे, जहां उनका अभिनंदन समारोह किया जायेगा. यहां वह उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद वह काठमांडू के लिए रवाना हो जायेंगे.