ट्रक की ठोकर से युवक की मौत

रांची-जयनगर ट्रेन में लगेगा अतिरिक्त स्थायी एसी कोच सीतामढ़ी में रिटायर शिक्षक के घर छह लाख की डकैती परिहार(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के सुक्की मुसहरनिया गांव में शनिवार की देर रात डकैतों ने रिटायर शिक्षक राम प्रमोद ठाकुर के घर पर धावा बोलकर नकदी, जेवरात, कीमती मोबाइल समेत छह लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 5:50 AM

रांची-जयनगर ट्रेन में लगेगा अतिरिक्त स्थायी एसी कोच

सीतामढ़ी में रिटायर शिक्षक के घर छह लाख की डकैती
परिहार(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के सुक्की मुसहरनिया गांव में शनिवार की देर रात डकैतों ने रिटायर शिक्षक राम प्रमोद ठाकुर के घर पर धावा बोलकर नकदी, जेवरात, कीमती मोबाइल समेत छह लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों की संख्या तीन दर्जन से अधिक बतायी जा रही है. वह बंदूक, पिस्तौल, कुल्हाड़ी व लाठी-डंडा से लैस थे. पौन घंटे तक डकैत अलग-अलग कमरों में घुसकर लूटपाट करते रहे. विरोध करने पर श्री ठाकुर की डंडे से पिटाई की. हल्ला करने पर हत्या करने की धमकी दी. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य पूरी तरह सहम गये. ग्रामीणों को भी डकैती की भनक नहीं लगी. डकैतों के भागने के बाद गृहस्वामी ने ग्रामीणों को खबर दी.

Next Article

Exit mobile version