10:55 में खुला बोखड़ा प्रखंड कार्यालय

बोखड़ाः प्रखंड व अंचल कार्यालय का बुरा हाल है. एक तो कर्मी की कमी है और वो भी कर्मी समय पर कार्यालय नहीं आते हैं. सोमवार को कार्यालयों के खुलने का जायजा लिया गया. सुबह 10:50 बजे गार्ड प्रह्वाद सिंह, जय किशोर सिंह व देवेंद्र सिंह पहुंचे. कार्यालय बंद था. पूछने पर तीनों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 6:03 AM

बोखड़ाः प्रखंड व अंचल कार्यालय का बुरा हाल है. एक तो कर्मी की कमी है और वो भी कर्मी समय पर कार्यालय नहीं आते हैं. सोमवार को कार्यालयों के खुलने का जायजा लिया गया. सुबह 10:50 बजे गार्ड प्रह्वाद सिंह, जय किशोर सिंह व देवेंद्र सिंह पहुंचे. कार्यालय बंद था. पूछने पर तीनों ने बताया कि यह कोई नयी बात नहीं है. 11 बजे के बाद हीं कार्यालय खुलता है.

वहां पूर्व से मौजूद बोखड़ा के सरोज कुमार, बुधनगरा के मुन्ना साह व पतनुका के प्रकाश कुमार ने बताया कि 10 बजे से ही साहब व बाबू का इंतजार कर रहे हैं. 10:55 बजे लिपिक अजमत रेजा पहुंचे और कार्यालय का ताला खोला. कार्यालय में कुल 9 कर्मी हैं, जिसमें से दो निलंबित हैं. 11:15 बजे तक अजमत को छोड़ शेष 6 कर्मियों का कोई अता-पता नहीं था. 11:20 में बीएओ मणी रौशन शर्मा पहंचे. विलंब से आने की बाबत बताया कि वे फिल्ड के स्टाफ हैं. उनके आने का समय निश्चित नहीं है.

अंचल गार्ड ने खोला कार्यालय

प्रखंड की तरह अंचल कार्यालय का भी हाल देखा गया. कार्यालय 10:45 बजे खुला. वह भी किसी कर्मी ने नहीं, बल्कि गार्ड ने खोला. 10 :55 बजे कर्मी वशीफ अनवर दर्शन दिये. बता दें कि अंचल कार्यालय में कुल 8 कर्मी हैं. 11:15 बजे तक 7 कर्मी कार्यालय नहीं आये थे. 11:20 बजे अंचल निरीक्षक अभिषेक कुमार पहुंचे.

करेंगे जवाब-तलब : सीओ

सीओ मनोज कुमार वर्मा ने माना कि समय पर कर्मियों का कार्यालय नहीं आना गंभीर बात है. वे विलंब से आये कर्मियों से जवाब-तलब करने के साथ ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को देंगे.

Next Article

Exit mobile version