पुत्र व बहू ने ससुर को पीटा, प्राथमिकी
सुप्पीः मेजरगंज थाना क्षेत्र के कंसारा गांव में पुत्र एवं पुत्र वधू ने मिल कर बच्च सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी ने सोमवार को मेजरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पुत्र अजीत कुमार सिंह, पुत्र वधु माला देवी एवं समधीन रीगा थाना के मठवा निवासी को आरोपित किया है.
सुप्पीः मेजरगंज थाना क्षेत्र के कंसारा गांव में पुत्र एवं पुत्र वधू ने मिल कर बच्च सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी ने सोमवार को मेजरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पुत्र अजीत कुमार सिंह, पुत्र वधु माला देवी एवं समधीन रीगा थाना के मठवा निवासी को आरोपित किया है.