तीन घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन

मेहसौल चौक पर टायर जलाकर किया रोड जाम सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को टेंपो की ठोकर से बुरी तरह जख्मी पेंटर की इलाज के क्रम में मौत को लेकर बुधवार की सुबह परिजन व ग्रामीणों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 4:32 AM

मेहसौल चौक पर टायर जलाकर किया रोड जाम

सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को टेंपो की ठोकर से बुरी तरह जख्मी पेंटर की इलाज के क्रम में मौत को लेकर बुधवार की सुबह परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
मौत से आक्रोशित लोगों ने नगर के मेहसौल चौक पर शव रख दिया तथा टायर जलाकर रोड जाम किया. लगभग तीन घंटे तक मेहसौल चौक पर आवागमन प्रभावित रहा. सूचना मिलने पर डुमरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, मेहसौल ओपी के एसआइ उपेंद्र प्रसाद सिंह, एएसआइ हरेराम तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, किंतु परिजन नही मान रहे थे.
परिजन मौत के जिम्मेवार टेंपो चालक व मालिक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. बाद में डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचकर मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये प्रदान किये. इसके बाद दिन के लगभग 10 बजे जाम हटा लिया गया. डुमरा थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.
क्या है पूरा मामला: रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर वार्ड संख्या-14 निवासी सोगारथ साह का 40 वर्षीय पुत्र लालबाबू साह प्रेमनगर(रून्नीसैदपुर) में पेंटर का काम करता था. प्रतिदिन की तरह वह देर शाम काम करके घर लौट रहा था.
पेट्रोल पंप के समीप पहुंचने पर सीतामढ़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार टेंपो से कुचलकर बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात टेंपो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पत्नी की चीत्कार से माहौल गमगीन: मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. उसकी मौत से घर का माहौल गमगीन है. परिजन के चीत्कार से पास-पड़ोस के लोगों के आंखों से आंसू निकल रहे हैं. पत्नी अनिता देवी का हाल बेहाल है. मृतक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. वहीं उसे चार पुत्रियां है. घर का खर्च कैसे चलेगा? यह पूरे परिवार के लिए गंभीर प्रश्न बन गया है.

Next Article

Exit mobile version