तीन माह में 115 वाहनों की चोरी

चोरी गये वाहनों की बरामदगी में पुलिस है काफी पीछे अप्रैल में 47, मार्च में 46 व फरवरी में बड़े-छोटे 22 वाहन ले गये चोर सीतामढ़ी : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से वाहन की चोरी की घटनाएं लगातार जारी है. शायद ही कोई थाना क्षेत्र हो जो वाहन चोरों से बचा हो. इस बात का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 4:48 AM

चोरी गये वाहनों की बरामदगी में पुलिस

है काफी पीछे
अप्रैल में 47, मार्च में 46 व फरवरी में बड़े-छोटे
22 वाहन ले गये चोर
सीतामढ़ी : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से वाहन की चोरी की घटनाएं लगातार जारी है. शायद ही कोई थाना क्षेत्र हो जो वाहन चोरों से बचा हो. इस बात का गवाह पुलिस की ही एक रिपोर्ट है. वाहन चोरों के सॉफ्ट टारगेट में शहर ही रहा है. अप्रैल माह की बात करें तो सबसे अधिक वाहन की चोरी नगर थाना क्षेत्र से हुई है. नगर थाना व मेहसौल ओपी क्षेत्र से उक्त माह में 11 वाहनों की चोरी कर ली गयी थी. वहीं, दूसरे स्थान रहा था रून्नीसैदपुर थाना. इस थाना क्षेत्र से चोरों ने आठ वाहन गायब किये थे. एसपी ने डीएम को एक रिपोर्ट भेज बताया है कि अप्रैल में 47, मार्च में 46 एवं फरवरी में 22 छोटे-बड़े वाहनों की चोरी कर ली गयी थी.
यह बात पुरानी है कि सबसे अधिक बाइक की चोरी होती है और हो भी रही है. इस बीच, चोरों ने भी अपना दायरा बढ़ा लिया है. अब चोरों की नजर बाइक के आलावा बड़े वाहनों पर भी है. पुलिस की अप्रैल की ही रिपोर्ट पर गौर करें, तो चोरों ने पांच बड़े वाहनों पर हाथ साफ किये. उस माह में दो टेंपो एवं एक-एक स्कॉर्पियो व बोलेरो की चोरी कर ली गयी थी. हद तो यह कि एक ट्रैक्टर भी चोरों के हत्थे चढ़ गया था.
आठ बाइक बरामद, बड़े वाहन नहीं
पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अप्रैल में चोरी गयी 47 वाहनों में से मात्र आठ बाइक बरामद की जा सकी. बड़े छह वाहनों में एक की बरामदगी पुलिस नही कर पायी है. नगर थाना पुलिस चोरी गयी छह बाइकों में से एक को बरामद करने में विफल रही है. बता दे कि चोरी की अधिकांश वाहनों नेपाल में खपाया जाता है. गत दिन नेपाल की गौर पुलिस ने भी भारतीय नंबर की दो गाड़ियों को जप्त किया था. दोनों वाहन चोरी के बताये गये थे. बता दे कि अप्रैल में बेला, बैरगनिया, सहियारा, रून्नीसैदपुर, मेहसौल व डुमरा पुलिस ने एक -एक एवं रीगा पुलिस ने चोरी गयी दो बाईक बरामद किया था.
संदिग्धों को हिरासत में लेकर सत्यापन करने के अलावा उनकी दिनचर्या पर नजर रखी जा रही है. जिसका असर दिख भी रहा है. डुमरा थाना पुलिस ने मई माह में लूट की तीन व चोरी की चार बाइक बरामद की है.
विकास वर्मन, एसपी

Next Article

Exit mobile version