25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने चलाया जांच अभियान

सीतामढ़ी : सुरसंड में गैस एजेंसी कर्मचारी श्री नारायण चौधरी व रून्नीसैदपुर में फाइनेंस कर्मी पर गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद से जिला पुलिस पूरी तरह हरकत में आ गयी है. सुरसंड में घटना के बाद पुलिस जांच तेज करते हुए जगह-जगह पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. खासतौर पर सीमावर्ती प्रखंड होने […]

सीतामढ़ी : सुरसंड में गैस एजेंसी कर्मचारी श्री नारायण चौधरी व रून्नीसैदपुर में फाइनेंस कर्मी पर गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद से जिला पुलिस पूरी तरह हरकत में आ गयी है. सुरसंड में घटना के बाद पुलिस जांच तेज करते हुए जगह-जगह पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

खासतौर पर सीमावर्ती प्रखंड होने के कारण भारत-नेपाल सीमा से आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है. हालांकि दोनों घटनाओं के बाद एक बार फिर से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
आठ अप्रैल से अब तक शहर से लेकर गांव तक अपराधियों का खूनी खेल चल रहा है. जिसे रोकना पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुकी है. समय रहते अपराधियों के आपराधिक घटनाओं पर पुलिस को लगाम लगा कर अपने प्रति जनता का विश्वास बनाये रखना होगा.
रून्नीसैदपुर में सरोज की हत्या के बाद स्थानीय पुलिस के प्रति लोगों में असंतोष का माहौल व्याप्त हो गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस विलंब से पहुंची. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घटना की रात किसी तरह का प्रयास नहीं किया.
केस स्टडी : 1, स्थान : रीगा, बखरी व गणेशपुर रोड: आठ अप्रैल को अपराधियों ने रीगा चीनी मिल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल की हत्या कर दी. भाई के बयान पर मिल मालिक ओमप्रकाश घानुका व वरीय प्रबंधक नरेंद्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. अज्ञात शूटर घटना के बाद फरार हो गये. अब तक शूटर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
केस स्टडी : 2, सोनबरसा: 29 अप्रैल की रात नौ बजे सोनबरसा में शातिर अपराधी इंदल महतो ने रंगदारी नहीं मिलने पर अपने गुर्गों के सहयोग से हजारीलाल प्रसाद को गोली मार कर घायल कर दिया. अब तक इंदल महतो को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
केस स्टडी : 3, परसौनी: 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे परसौनी में परशुराम चौक पर राणा कुमार को दुकान में घुस कर गोली मार दी. दोनों घटनाओं के बीच 1 मई की रात 8.30 में शहर के हॉस्पीटल रोड में दो दवा दुकानदारों पर जानलेवा हमला हुआ. अब तक किसी के गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
केस स्टडी : 4, स्थान हॉस्पिटल रोड: एक मई को नाथ व गुनगुन मेडिकल पर रंगदारी के लिए गोलीबारी की गयी. गोलीबारी से व्यवसायियों की जान बाल-बाल बची थी. घटना की जिम्मेदारी राकेश यादव ने ली थी. जिसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें