19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरसंड में गैस एजेंसी कर्मी को गोली मार नौ लाख लूटे

सुरसंड (सीतामढ़ी) : 14 घंटे के अंदर जिले में अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी की हत्या व पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर 9 लाख रुपये लूट लिये. सोमवार की सुबह 11.45 बजे सुरसंड थाना से तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित किशोरी पेट्रोलियम के समीप परिहार थाने की सीमा में सुरसंड-परिहार हाइवे […]

सुरसंड (सीतामढ़ी) : 14 घंटे के अंदर जिले में अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी की हत्या व पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर 9 लाख रुपये लूट लिये. सोमवार की सुबह 11.45 बजे सुरसंड थाना से तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित किशोरी पेट्रोलियम के समीप परिहार थाने की सीमा में सुरसंड-परिहार हाइवे पर बाइक सवार अपराधियों ने गैस एजेंसी के कर्मी श्रीनारायण चौधरी को गोली मारकर नौ लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों

सुरसंड में गैस
ने श्री चौधरी को दो गोली मारी. एक गोली गरदन व दूसरी जांघ में लगी है. लूट की घटना के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले. श्री चौधरी को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति में सीतामढ़ी रेफर कर दिया. श्री चौधरी को नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार, सअनि जितेंद्र कुमार सिंह, अरविंद सिंह व परिहार थाने के अनि विजय कुमार व सअनि वीर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बाद में एसपी विकास बर्मन व डीएसपी संजय कुमार भी पहुंचे. एसपी ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमराें को खंगाला. बताया जा रहा है कि शाहिल इंडेन के कर्मी बघाड़ी निवासी बिकाऊ चौधरी के पुत्र श्रीनारायण चौधरी व मोतिहारी के पकड़ी दयाल निवासी संदीप कुमार शर्मा बाइक से परिहार थाने के बराही गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया की सहसराम शाखा में नौ लाख रुपये जमा कराने जा रहे थे. बाइक संदीप चला रहा था. रुपये का बैग लिये श्री चौधरी पीछे बैठे थे. इसी बीच किशोरी पेट्रोलियम के समीप लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर नजदीक से दो गोलियां चलायीं. गोली लगते ही श्री चौधरी बाइक से गिर गये. रुपये से भरा बैग लेकर तीनों अपराधी भाग निकले.
रून्नीसैदपुर में फाइनेंस कर्मचारी को मारी गोली, मौत
रुन्नीसैदपुर थाने के मानपुर रत्नावली गांव में रविवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर फाइनेंस कंपनी के एजेंट जय कुमार सिंह के पुत्र सरोज कुमार उर्फ मुन्ना की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद सरोज को इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पीटल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इससे पूर्व परिजनों ने मुन्ना को आईटी मेमोरियल, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया था.
रून्नीसैदपुर में फाइनेंस
घटना की रात सरोज बोलेरो से रून्नीसैदपुर से अपने घर मानपुर रत्नावली जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू किया. इसके बाद उसने गाड़ी तेज कर दी. घर पहुंचने के बाद अंदर जाने के दौरान ही अपराधियों ने सरोज पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली सरोज के सीने में लगी. इसके बाद चारों अपराधी अपनी एक पल्सर बाइक छोड़ अपाचे से हवाई फायरिंग करते हुए विशुनपुर वासुदेव की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने बाइक जब्त करते हुए जांच-पड़ताल की.
सरोज का शव आने के बाद सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जनार- बागमती बांध के समीप सीतामढी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने स्थल पर पहुंच कर जाम समाप्त करने का प्रयास किया. इसी दौरान भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति के पत्थरबाजी करने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम समाप्त कराया.
दोनों घटनाओं की बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है. कुछ सुराग हाथ लगे हैं. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिसिया अनुसंधान को मदद मिलेगा. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
विकास वर्मन, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें