चीनी मिल कर्मी के घर से तीन लाख की चोरी
रीगा : थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने रीगा चीनी मिल कर्मी संजीव कुमार सिंह के घर से नगदी, जेवरात समेत लगभग तीन लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, श्री सिंह नवनिर्मित […]
रीगा : थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने रीगा चीनी मिल कर्मी संजीव कुमार सिंह के घर से नगदी, जेवरात समेत लगभग तीन लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, श्री सिंह नवनिर्मित मकान के कमरे में परिवार समेत सो रहे थे. इसी क्रम में चोर दीवार फांदकर घर में घुसा तथा सूटकेस में रखा लगभग दो लाख मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात के अलावा 15 हजार रुपये समेत अन्य सामान चोरी कर लिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन किया.