22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी जारी रही बैंक की हड़ताल

सीतामढ़ी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर स्थानीय विभिन्न बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बुधवार से दो दिवसीय हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान बैंक कर्मियों ने शहर के रेडक्रॉस भवन स्थित अग्रणी बैंक के सामने धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया. बैंक कर्मियों द्वारा लगातार दो दिनों की हड़ताल […]

सीतामढ़ी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर स्थानीय विभिन्न बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बुधवार से दो दिवसीय हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा.

इस दौरान बैंक कर्मियों ने शहर के रेडक्रॉस भवन स्थित अग्रणी बैंक के सामने धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया. बैंक कर्मियों द्वारा लगातार दो दिनों की हड़ताल के चलते करीब पौने छह सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, एटीएम बंद रहने के चलते एक ओर जहां जरुरतमंद लोगों को कैश को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरी ओर आटीजीएस व नेफ्ट के अलावा क्लियरिंग बंद रहने के चलते करीब 275 करोड़ रुपये का कारोबार पूरी तरह से ठप रहा.
वक्ताओं ने कहा कि बैंक कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण में हो रही विलंब व सम्मानजनक ऑफर नहीं दिये जाने से बैंक कर्मी आक्रोशित हैं. यदि मांगें नहीं मानी गयी तो आनेवाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिससे अर्थ व्यवस्था खराब स्थिति में पहुंच सकती है. बाद में सभी बैंक कर्मी अग्रणी बैंक के समीप से मेहसौल चौक तक एक रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में बैंक कर्मी सरोज कुमार सिंह, यशवंत राय, विजय कुमार मिश्रा, दिनेश चंद्र द्विवेदी, अमित कुमार झा, ब्रह्मदेव साफी, विशाल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, रामकुमार मिश्रा, विभाकर कुमार, कपिलदेव पासवान, दीपक कुमार सिंह, रंजय कुमार, श्याम कुमार, आशीष कुमार, शिवेंद्र कुमार, अर्पणा कुमारी, एके चौधरी, राकेश कुमार, अंशुल पुष्कर, सुनील कुमार उड़ाव, कृष्ण कुमार झा, लक्ष्मी राय, भरत कुमार, मुन्ना कुमार राम, चंदन कुमार सिंह, अमर कुमार झा, गौतम कुमार, ऋषिकेश, अभिनव कुमार व विकास कुमार समेत दर्जनों बैंक कर्मी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें