सीतामढ़ी के जिला कल्याण पदाधिकारी को भून डाला
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी-भवप्रसाद रोड में गुरुवार की देर शाम पौने सात बजे के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने जिला कल्याण पदाधिकारी शुभनारायण दत्त को गोलियों से भून डाला. घटना की सूचना मिलते ही डुमरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.... खून से लथपथ कल्याण पदाधिकारी को […]
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी-भवप्रसाद रोड में गुरुवार की देर शाम पौने सात बजे के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने जिला कल्याण पदाधिकारी शुभनारायण दत्त को गोलियों से भून डाला. घटना की सूचना मिलते ही डुमरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
खून से लथपथ कल्याण पदाधिकारी को पुलिस गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी ने इसकी पुष्टि की है. अपराधियों ने उन्हें सात गोलियां मारी थी. डुमरा थानाध्यक्ष ने बताया कि कल्याण अधिकारी किसी काम से कैलाशपुरी से पैदल ही भवप्रसाद की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटनास्थल से पुलिस को खोखा व एक डायरी मिली है. उनकी जेब से एक पर्ची मिली है, जिससे उनकी पहचान की गयी. सूचना मिलते ही डीएम डॉ रंजीत कुमार सिंह व एसपी विकास वर्मन सदर अस्पताल पहुंचे. वरीय पदाधिकारी की हत्या की खबर प्रशासनिक महकमें में जंगल की आग तरह फैल गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मधुबनी के रहने वाले थे शुभनारायण दत्त, मोबाइल भी ले भागे अपराधी
शुभ नारायण दत्त मूल रूप से मधुबनी के रहने वाले थे. छह माह पहले ही उनकी पोस्टिंग सीतामढ़ी में हुई थी. मौके से पुलिस काे उनका मोबाइल नहीं मिला है. माना जा रहा है कि अपराधी उनका मोबाइल भी लेकर चले गये है.
शाम पौने सात बजे की घटना, मौके से पुलिस को मिली एक डायरी
पटना के दीघा में रहता है परिवार
फोन कर घर से बुलाये जाने का पुलिस को शक
मरने के बाद भी मारी दो गोली
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि उन पर अपराधी ताबड़तोड़ गोली चला रहे थे. सड़क पर गिरने के बाद भी उन्हें दो गोली मारी गयी है. माना जा रहा है कि उनकी हत्या करने की नीयत से ही अपराधियों ने गोली चलायी है. उनकी पहचान में भी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इधर, डुमरा व मेहसौल आेपी की पुलिस ने शिवहर व मुजफ्फरपुर जाने वाली सड़कोंं की घेराबंदी भी कि. लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पायी है.
घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सभी थानों को अलर्ट कर िदया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
सुनील कुमार, आईजी, मुजफ्फरपुर जोन
अपरािधयों ने िजला कल्याण पदािधकारी को सात गोलियां मारी. पुिलस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपरािधयों की िगरफ्तारी कर ली जायेगी.
िवकास बर्मन, एसपी, सीतामढ़ी
